Wednesday, February 5, 2025
spot_img

Latest Posts

Lok Sabha Election 2024: ‘असम के सीएम हों या ज्योतिरादित्य सिंधिया सब वॉशिंग मशीन के लाभार्थी’, कांग्रेस छोड़ने वालों पर बरसे जयराम रमेश

Jairam Ramesh: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अग्निवीरों और पूर्व सैनिकों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा.

Jairam Ramesh on Jyotiraditya Scindia: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार (3 मार्च) को उन नेताओं को वॉशिंग मशीन कहा है जिन्होंने कांग्रेस छोड़कर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़ने वाले दलबदलू नेता वॉशिंग मशीन के लाभार्थी हैं. विपक्षी इंडिया गठबंधन में शामिल दल ‘वॉशिंग मशीन’ उपमा का उपयोग अक्सर यह बताने के लिए करते हैं कि जिन नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले लंबित हैं, वे बीजेपी में शामिल होने के बाद बेदाग हो जाते हैं.

‘कांग्रेस छोड़ने वाले वॉशिंग मशीन के लाभार्थी’

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पिछले 50 दिनों के दौरान किसानों, युवाओं, महिलाओं और मजदूरों को ध्यान में रखते हुए पांच न्याय गारंटी की बात की है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जिन लोगों को वॉशिंग मशीन की जरूरत है, वे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. आप उन कांग्रेस नेताओं को गिनें, जिन्होंने पार्टी छोड़ दी है, चाहे वह असम के मुख्यमंत्री (सीएम हिमंत ब‍िस्‍वा सरमा) हों, सभी इस वॉशिंग मशीन के लाभार्थी हैं.’’

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से जुड़े सवाल पर जयराम रमेश ने कहा, ‘‘सभी को अलग-अलग आकार की वॉशिंग मशीन की जरूरत होती है. कुछ को छोटी, कुछ को मध्यम आकार की वॉशिंग मशीन की जरूरत होती है, जबकि अन्य को टैंक के आकार की वॉशिंग मशीन की जरूरत होती है.’’

‘राहुल गांधी ने अग्निवीरों से बातचीत की’

बीजेपी ने शनिवार (2 मार्च) को आगामी लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके गृह क्षेत्र गुना से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी ने रविवार (3 मार्च) को ग्वालियर में अग्निवीरों और पूर्व सैनिकों से बातचीत की. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पिछले 50 दिनों के दौरान सांसद राहुल गांधी ने युवाओं, महिलाओं, मजदूरों और किसानों के लिए पांच न्याय और शासन में लोगों की भागीदारी के बारे में बात की.’’

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया, ‘‘हर एक दशक में होने वाली जनगणना की कवायद 2021 में शुरू की जानी थी, लेकिन जनगणना नहीं की गई. 2011 की जनगणना के जाति-संबंधी आंकड़ों की घोषणा अभी तक केंद्र की मोदी सरकार ने नहीं की है.’’

‘लालची ही कांग्रेस का साथ छोड़ रहे’

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि सत्ता, संपत्ति और जमीन के लालची ही कांग्रेस का साथ छोड़ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘केवल वे लोग ही पार्टी छोड़ रहे हैं जो सत्ता, धन और जमीन के लालची हैं. केवल वही पार्टी छोड़कर जा रहे हैं जो विचारधारा की राजनीति में विश्वास नहीं करते, बल्कि सत्ता पाने के लिए राजनीति करते हैं.’’

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.