Parineeti Chopra Choora Ceremony : परिणीति चोपड़ा की शादी 24 सिंतबर को धूमधाम से उदयपुर में हुई थी. अब राघव और परिणीति की शादी के फंक्शन्स की तस्वीरें धीरे धीरे सामने आ रही हैं
परिणीति चोपड़ा की शादी बड़े ही धूमधाम से राजस्थान के उदयपुर में हुई. अब परी की शादी के फंक्शन की तस्वीेरें सामने आ रही हैं
परिणीति इस तस्वीर में अपनी चूड़ा रस्म पूरी कर हल्दी रस्म के लिए जा रही थीं
परिणीति यहां हल्दी रस्म के लिए बैठीं हुई नजर आ रही हैं. जहां पंडित जी मंत्रोचारण करते हुए माहौल बना रहे थे
राघव और परिणीति की हल्दी साथ में हुई थी. ऐसे में हल्दी पूरी होने के बाद फैमिली के साथ कपल टाइम स्पेंड करते हुए दिखे
उदयपुर में जहां परिणीति की शादी संपन्न हुई वहीं से कुछ ऐसा नजारा दिखता है
परिणीति की शादी इसी आलिशान जगह पर सम्पन्न हुई, ये प्लेस काफी रॉयल लग रहा था
परिणीति की मेहंदी से भी तस्वीरें सामने आई है, जिसमें परिणीति अपने परिवार और दोस्तों के साथ बैठ कर एंजॉय करती दिखीं
अपनी मेहंदी संगीत में परिणीति अपने दूल्हे राजा राघव चड्ढा के साथ कुछ ऐसे मुस्कुराती दिखीं
परिणीति की फेरे लेते हुए ये तस्वीर भी लेटेस्ट है जो सामने आई है
यहां फेरों के वक्त राघव परिणीति चोपड़ा का इंतजार करते और अकेले मंडप पर बैठे दिखे.
इसके बाद परिणीति मंडप पर आईं और फेरे शुरू हुए. परिणीति की शादी बेहद सिंपल-सोबर और यादगार रही.