Monday, March 10, 2025
spot_img

Latest Posts

Mumbai Fire: एमजी रोड की सात मंजिला इमारत में भीषण आग, 7 लोगों की मौत, 30 को बचाया गया

Goregaon Building Fire: मुंबई के गोरेगांव पश्चिम में एमजी रोड पर स्थित सात मंजिला इमारत जय भवानी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. इस आग में 14 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

Mumbai News: मुंबई के गोरेगांव पश्चिम में एमजी रोड पर स्थित सात मंजिला इमारत जय भवानी बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. यह भीषण आग बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे लगी थी. अग्निशमन दल ने इस आग को लेवल दो का बताया था. आग ने विकराल रूप धारण किया और जानकारी के अनुसार 7 लोगों की जान चली गई. वहीं, 5 की हालत गंभीर है. 35 अस्पताल में भर्ती हैं और 4 लोगों को डिस्चार्ज दे दिया गया है. 

वहीं फायर ब्रिगेड की करीब दस से बारह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 31 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि 14 घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग की प्रक्रिया जारी है.

दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

दरअसल,  ये आग मुंबई के गोरेगांव में G+5 बिल्डिंग में लेवल 2 की आग लगी. मुंबई पुलिस के मुताबिक रेस्क्यू किए गए 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा  रही है. इसमें  कुल 30 लोगों को बचाया गया है. कुल 30 लोगों को बचाया गया है. दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने गोरेगांव वेस्ट की जय भवानी नाम की बिल्डिंग में लगी इस आग को काफी मशक्कत के बाद बुझा दिया है. सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. 

घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज

वहीं इस मामले में बीएमसी अधिकारियों की ओर से बताया गया कि गुरुवार देर रात एक बिल्डिंग में आग लगने की जानकारी मिली. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही उन्होंने  तुरंत अपनी गाड़ियों को घटनास्थल पर भेज दिया. ये आग मुंबई के गोरेगांव वेस्ट की 5 मंजिला इमारत में लगी थी. ये लेवल 2 की आग थी. अधिकारियों ने बताया कि सभी घायल लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.