Jamie Lever: उनके पापा दुनिया को हंसाने में माहिर हैं और वह भी उन्हीं के नक्शेकदम पर आगे बढ़ चुकी हैं. बात हो रही है जैमी लीवर की, जिनका आज बर्थडे है.
Jamie Lever Unknown Facts: बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन का जिक्र हो तो जॉनी लीवर का नाम जरूर लिया जाता है. अब उनकी बेटी ने भी उनके नक्शेकदम पर अपना सफर शुरू कर दिया है. हम बात कर रहे हैं जैमी लीवर की, जिनका जन्म 19 अक्टूबर 1987 के दिन मुंबई में हुआ था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको जैमी की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
कॉमेडी से पहले क्या करती थीं जेमी?
जैमी लीवर की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई में हुई. इसके बाद वह लंदन चली गईं, जहां उन्होंने वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में मास्टर्स किया. पढ़ाई पूरी करके जैमी मुंबई लौट आईं. साल 2012 के दौरान जैमी लंदन चली गईं. वहां उन्होंने एक कंपनी में मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव के रूप में जॉब की.
कॉमेडी की दुनिया में ऐसे रखा कदम
जैमी ने लंदन में कुछ वक्त ही काम किया. इसके बाद उन्होंने मुंबई का टिकट कटा लिया. मुंबई लौटने के बाद जैमी ने कई स्टेज शो में स्टैंडअप कॉमेडी भी की, जिसके लोग कायल हो गए. इसके बाद उन्होंने ‘कॉमेडी सर्कस के महाबली’ रियलिटी शो में भी अपना हुनर दिखाया.
बड़े पर्दे पर भी दिखा चुकीं दमखम
बता दें कि जैमी बड़े पर्दे पर भी डेब्यू कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2015 के दौरान रिलीज हुई फिल्म ‘किस-किस को प्यार करूं’ में काम किया था. अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह कपिल शर्मा के साथ नजर आई थीं. इसके अलावा जैमी लीवर रियलिटी शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ भी होस्ट कर चुकी हैं.
पापा के साथ साझा किया मंच
जैमी अपने पिता जॉनी लीवर के साथ भी मंच साझा कर चुकी हैं. कुछ समय पहले वह द कपिल शर्मा शो में नजर आई थीं. आलम यह है कि अब लोग उन्हें भी पहचानने लगे हैं. बता दें कि स्टेज शो के दौरान जैमी अक्सर अपने पिता जॉनी लीवर की नकल करती हैं.