अपनी मांगो को लेकर पंजाब के किसानों ने हाल ही में रेल रोको अभियान चलाने का एलान किया था. जिसको लेकर आज किसानों ने पंजाब के कई इलाको में रेल रोको अभियान शुरू किया.. जिसके चलते अंबाला में लगभग तीन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया.. वहीं ट्रेन रद्द होने की वजह से यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.. यात्री भारी भरकम सामान के साथ पंजाब पहुंचने का साधन ढूंढने लगे.. वहीं यात्रियों का कहना है कि अगर ट्रेंस को अंबाला में रद्द करना था तो टिकट अंबाला का देना था.. लेकिन उन्हें आगे तक का टिकट दिया गया.. जिसके पैसे भी वापिस नहीं किए.