बिहार के बक्सर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हैं, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या आने वाले समय में बढ़ सकती है.
बिहार के बक्सर जिले में बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस रात 9.35 बजे बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास डीरेल हो गई. इस हादसे में ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए और 4 लोगों की मौत हो गई.
हादसे में घायल करीब 100 लोगों का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया है. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है. फिलहाल हादसे के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है.