Tuesday, March 11, 2025
spot_img

Latest Posts

चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर सियासत गरमाई, कांग्रेस के पूर्व नेता बोले- इंदिरा जी की आत्मा बहुत रोई होगी…

Punjab के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग 1975 के आपातकाल की बात करते हैं लेकिन इस समय देश में ‘आर्थिक आपातकाल’ और ‘अघोषित आपातकाल’ लगा है.


Charanjit Singh Channi On Amritpal: कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि एक निर्वाचित सांसद को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल में रखा जाना ‘अघोषित आपातकाल’ है जिस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि चन्नी जेल में बंद चरमपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह का जिक्र कर रहे थे और इससे साबित होता है कि कांग्रेस खालिस्तानियों के साथ है.

लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग 1975 के आपातकाल की बात करते हैं लेकिन इस समय देश में ‘आर्थिक आपातकाल’ और ‘अघोषित आपातकाल’ लगा है.

हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘यह आपातकाल ही है कि पंजाब में 20 लाख मतदाताओं द्वारा निर्वाचित एक संसद सदस्य को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत निरुद्ध रखा गया है. वह यहां अपने क्षेत्र के लोगों की बात नहीं रख सकते. यह भी आपातकाल है.’’

चन्नी ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने दावा किया कि कांग्रेस सांसद खडूर साहिब लोकसभा से निर्वाचित हुए अमृतपाल सिंह का जिक्र कर रहे थे.

चन्नी के इस बयान पर यूपी कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा- कांग्रेस का हाथ “आतंकवादियों” के साथ…? क्या से क्या बना दिया आपने कांग्रेस को, इन्दिरा जी की “आत्मा” बड़ी रोई होगी आज.

बीजेपी नेताओं ने की निंदा
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि संसद के अंदर दिए गए कांग्रेस सांसद चन्नी के बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले खालिस्तानियों को आज चन्नी से खुला समर्थन मिला. इसका मतलब है कि कांग्रेस खालिस्तानियों के साथ है. यह भारत की अखंडता पर हमला है. मेरा कहना है कि कार्रवाई होनी चाहिए.’’

भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ‘एक्स’ पर कहा कि कांग्रेस को जवाब देना होगा कि क्या पार्टी खालिस्तान के विचार का समर्थन करती है जिस विचार की वजह से 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी.

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस हमेशा अलगाववादियों और आतंकवादियों का समर्थन क्यों करती है? याकूब, अफजल, 26/11 के जिहादी और अब ‘के’ आतंकवादी?’’

भारतीय जनता पार्टी सांसद दिनेश शर्मा ने चन्नी को कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग की.

उन्होंने  कहा, ‘‘आज चन्नी, जिनकी चवन्नी की हैसियत नहीं है, आतंकवादियों के समर्थन में बोल रहे हैं और उन्हें महिमामंडित कर रहे हैं. वह कनाडा से राष्ट्र-विरोधी तत्वों के इशारे पर काम कर रहे हैं.’’

चन्नी ने लोकसभा में अपने भाषण में यह भी कहा कि हजारों किसानों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा खालिस्तानी कहा जाता है, यह भी आपातकाल है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.