Tuesday, March 11, 2025
spot_img

Latest Posts

Gold Rate: सोना नए शिखर पर, 1130 रुपये के उछाल के साथ 67450 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे दाम

Gold Price: फेडरल रिजर्व की कमेंट्री के चलते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है तो साथ ही सोने का भाव भी ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है.

Gold Prices At Record High: सोने के दाम नए ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. दिल्ली एनसीआर के सर्राफा बाजार में सोना एक ही ट्रेडिंग सेशन में 1130 रुपये के उछाल के साथ 67,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था. जानकारों का मानना है कि 2024 में सोना 70,000 रुपये रिकॉर्ड हाई को छू सकता है. 

एक ही सत्र में 1100 रुपये चढ़ा सोने का भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते सोने के भाव में जोरदार तेजी देखने को मिली है. इन संकेतों के चलते 1130 रुपये के उछाल के साथ सोने का भाव 67,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया. चांदी की कीमत भी 1,100 रुपये की तेजी देखने को मिली और चांदी  77,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 76,650 रुपये प्रति किलोग्राम थी. 

सेंट्रल बैंकों की खरीदारी से मिल रहा सपोर्ट 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 67,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा थी, जो पिछले बंद भाव से 1,130 रुपये की तेजी है. उन्होंने कहा कि कॉमेक्स पर सोने की हाजिर कीमतों को बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी से समर्थन मिला है. अंतरराष्ट्रीय कमोडिटी मार्केट कॉमेक्स पर सोना 2,202 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 48 डॉलर की बढ़त है. चांदी के दामों में भी तेजी है और ये 25.51 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी पिछले सत्र में 24.84 डॉलर प्रति औंस पर रही थी. 

70,000 के लेवल तक जा सकता है सोना 

कामा ज्वेलरी के एमडी कोलिन शाह ने कहा, अमेरिकी फेड रिजर्व इस साल के आखिर तक तीन बार ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं जिसके चलते घरेलू बाजार में सोना नए हाई पर जा पहुंचा है. इस रिकॉर्ड तेजी के बाद निवेशकों का ध्यान सोने में निवेश की ओर आकर्षित होगा जिसका चलते निवेशकों को भरोसा है कि इस साल सोना 70,000 रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है. हालांकि उन्होंने कहा कि क्रूड ऑयल के दामों को लेकर सतर्क रहने की जरुरत है जो घरेलू से लेकर इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में जारी तेजी पर दबाव डाल सकती है.   

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.