Tuesday, March 25, 2025
spot_img

Latest Posts

GST Data: त्योहारी सीजन ने भरी सरकार की झोली, 1.72 लाख करोड़ रहा जीएसटी कलेक्‍शन

GST Collection Data: एक जुलाई 2017 को जीएसटी के लागू होने के बाद से अक्टूबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन का दूसरा सबसे उच्च स्तर है.

GST Collection Data For October 2023: अक्टूबर महीने में त्योहारी सीजन के दम पर शानदार जीएसटी कलेक्शन देखने को मिला है. अक्टूबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन कुल 1.72 लाख करोड़ रुपये रही है. एक जुलाई 2017 को जीएसटी के लागू होने के बाद से अक्टूबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन का दूसरा सबसे उच्च स्तर है. वहीं बीते साल अक्टूबर 2022 के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन में 13 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.

वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर 2023 के लिए जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक अक्टूबर में 1,72,003 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली रही है. इसमें 30,062 करोड़ रुपये सीजीएसटी, 38,171 करोड़ रुपये एसजीएसटी, 91,315 करोड़ रुपये आईजीएसटी है और 12,456 करोड़ रुपये सेस के जरिए वसूला गया है.

GST Collection IN October 2023 Comes At Decent 1.72 Lakh Crores Rupees Due To Festive Season GST Data: त्योहारी सीजन ने भरी सरकार की झोली, 1.72 लाख करोड़ रहा जीएसटी कलेक्‍शन

वित्त मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में औसतन जीएसटी कलेक्शन 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा है जो 11 फीसदी ज्यादा है. वहीं बीते साल अक्टूबर महीने के मुकाबले इस अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 13 फीसदी ज्यादा रहा है. घरेलू ट्रांजैक्शन से रेवेन्यू में 13 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.

सरकार ने सीजीएसटी में 42,873 करोड़ रुपये सेटल किया है जबकि आईजीएसटी में 36,614 करोड़ रुपये एसजीएसटी के तौर पर सेटल किया है. अक्टूबर महीने में केंद्र सरकार का रेवेन्यू 72,934 करोड़ रुपये सीजीएसटी के मद में रहा है जबकि राज्यों को 74,785 करोड़ रुपये एसजीएसटी के तौर पर प्राप्त हुआ है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.