Thursday, February 6, 2025
spot_img

Latest Posts

पीएम मोदी जिसको मुख्यमंत्री बनाएंगे, वो मुझे मंजूर है: एकनाथ शिंदे

मुंबई। महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद के चयन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिवसेना प्रधानमंत्री के हर निर्णय का सम्मान करेगी और सरकार गठन में उनकी ओर से कोई अड़चन नहीं आएगी। शिंदे ने कहा, “मैंने कभी मुख्यमंत्री बनने के लिए काम नहीं किया, बल्कि हमेशा जनता के लिए काम किया है। हमें महाराष्ट्र के विकास के लिए मिलकर और काम करना है।”
शिंदे ने यह बयान ठाणे में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया। महाराष्ट्र में महायुति सरकार के ढाई साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने केंद्र के नेतृत्व, विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की। उन्होंने कहा, “दोनों नेताओं ने मुझे हमेशा मजबूती से समर्थन दिया। हमारी सरकार कॉमन मैन की सरकार है, और मैंने एक आम आदमी की तरह, आम जनता के लिए काम किया है।”


शिंदे ने लाड़ली बहना जैसी योजनाओं का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह योजनाएं जनता की भलाई के लिए बनाई गई हैं और इनके जरिए प्रदेश में व्यापक बदलाव लाने की कोशिश की गई है। मुख्यमंत्री पद के चयन को लेकर जारी कश्मकश के बीच उनका यह बयान महायुति सरकार में स्थिरता और सहयोग की ओर इशारा करता है।
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना। CM का मतलब कॉमन मैन होता है, मैंने यही सोचकर काम किया…हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए।

एकनाथ शिंदे ने कहा मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि अगर मेरी वजह से महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई दिक्कत आ रही है तो मन में कोई संदेह न लाएं और जो भी फैसला लेंगे, वह फैसला है.” आप हमारे परिवार के मुखिया हैं, जिस तरह से बीजेपी के लोग आपके फैसले को स्वीकार करते हैं, उसी तरह हम भी आपके फैसले को स्वीकार करेंगे. मैंने कल पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था की मेरी वजह से सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी ।”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.