Friday, August 8, 2025
spot_img

Latest Posts

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स का मिशन टैलेंट हंट शुरू, राहुल द्रविड़ भी रहे मौजूद

IPL Mega Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले हर फ्रेंचाइजी कुछ न कुछ तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स भी युवा और टैलेंटेड खिलाड़ियों की खोज में जुटी हुई है.


Rajasthan Royals Trials Camp at Nagpur: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियों के मद्देनजर राजस्थान रॉयल्स ने नागपुर में अपने टैलेंट ट्रायल का आयोजन किया है. इन ट्रायल में भारतीय टीम के पूर्व और राजस्थान रॉयल्स के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे और उन्होंने नए खिलाड़ियों की क्षमता का आकलन किया. राजस्थान रॉयल्स की नागपुर स्थित अकादमी में आयोजित इन ट्रायल में युवा और होनहार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें आने वाले सीजन में टीम का हिस्सा बनने की उम्मीद है.

गर्मजोशी से हुआ राहुल द्रविड़ का स्वागत
पूर्व भारतीय कोच और फ्रैंचाइजी के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ का महाराष्ट्र के तालेगांव में टीम के हाई परफॉरमेंस सेंटर में भव्य स्वागत किया गया. द्रविड़ का यह पहला दौरा था और उनके आने से युवा खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला. इस कैंप के दौरान राहुल द्रविड़ के स्वागत के लिए राजस्थान रॉयल्स ने एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया. परेड और तिलक समारोह के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस मौके पर मौजूद सभी खिलाड़ियों के लिए यह खास पल था, क्योंकि उन्हें इस दिग्गज क्रिकेटर की देखरेख में अपने खेल को निखारने का मौका मिल रहा है.

राजस्थान रॉयल्स की तैयारी
2008 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने हमेशा जमीनी स्तर पर टैलेंट डेवलपमेंट पर जोर दिया है. टीम की नागपुर, जयपुर और गुवाहाटी जैसे बड़े शहरों के साथ-साथ यूके और यूएई में भी अकादमियां हैं. इन अकादमियों का उद्देश्य नए और उभरते खिलाड़ियों को पेशेवर क्रिकेट के लिए एक मंच देना है. नागपुर में हो रहे ये ट्रायल भी टीम की नीति का हिस्सा हैं, जहां वे आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले नए और होनहार खिलाड़ियों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.