Ganapath Movie Review Release Live: टाइगर श्रॉफ स्टारर गणपत आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ यहां बने रहिए.
Ganapath Movie Review Release Live: टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. फाइनली ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर यंग जनरेशन में काफी क्रेज है ऐसे में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म के अच्छी कमाई करने की उम्मीद है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर थलपति विजय की ‘लियो’ दहाड़ रही है. ऐसे में ‘लियो’ के साथ ‘गणपत’ का जबरदस्त टकराव होने वाला है.
‘गणपत’ के पहले दिन अच्छी कमाई करने की उम्मीद
वहीं ‘गणपत’ की पहले दिन की कमाई का प्रीडिक्शन भी आ चुका है. कहा जा रहा है कि टाइगर की ‘गणपत’ पहले दिन घरेलू बाजार में 5 से 7 करोड़ की कमआई कर सकती है. इस एक्शन पैक्ड मूवी की ये ओपनिंग ठीक-ठाक हो सकती है. वहीं एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर की इस फिल्म के 92 लाख से ज्यादा टिकटों की प्री सेल हुई है. ऐसे में ये पहले दिन फिल्म को अच्छी ओपनिंग दिला सकती है.
क्या ‘गणपत’ टाइगर के करियर को दे पाएगी उछाल
बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में हीरोपंती से धमाकेदार एंट्री की थी. इसके बाद एक्टपर ने बागी, बागी 2 और वॉर जैसी हिट फिल्में देकर अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया. हालांकि पिछले कुछ सालों से टाइहर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं. बागी 3, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, हीरोपंती 2 जैसी फिल्में कब आई कब चली गईं किसी को पता नहीं चला. ऐसे में एक्शन स्टार को अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘गणपत: ए हीरो इज बॉर्न से काफी उम्मीदें हैं. दिलचस्प बात ये है कि 2014 में आई हीरोपंती के बाद एक बार फिर टाइगर और कृति सेनन की जोड़ी ‘गणपत’ में नजर आएगी. अब देखने वाली बात ये है कि ‘गणपत’ टाइगर के करियर की नैया को पार लगा पाती है या नहीं.