SRK Chant Jai Shree Ram: अनंतऔर राधिका के प्री-वेडिंग का दूसरा दिन चकाचौंध से भरा रहा. वहीं इस इवेंट से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां शाहरुख खान जय श्री राम का नारा लगाते हुए नजर आए.
SRK Chant Jai Shree Ram: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में हो रहा है. तीन दिनों तक चलने वाले इस ग्रैंड इवेंट का कल दूसरा दिन था, जहां संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों से जमकर अपना जलवा बिखेरा. इस इवेंट के कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
‘जय श्रीराम’ के नारे के साथ शुरू की अपनी बात
वहीं शाहरुख खान से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो खूब चर्चा में बना हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग खान होस्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. स्टेज पर आते हीं वह सबसे पहले जय श्री राम का नारा लगाते हैं. ये सुनते ही वहां मौजूद सभी मेहमान हूटिंग करने लगते हैं. इसके बाद शाहरुख अंबनी परिवार की तीनों महिलाओं के डांस परफॉर्मेंस की घोषणा करते हैं.
रिहाना के गानों पर जमकर झूमा बॉलीवुड
वहीं इस ग्रैंड पार्टी के कई सारे वीडियोज सामने आए हैं जहां पूरे बॉलीवुड का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. बता दें कि प्री वेडिंग का पहला दिन काफी धमाकेदार रहा, जहां रिहाना ने अपने एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से आग लगा दी थी. सभी ने रिहाना के गानों को खूब एंजॉय किया. बता दें कि ये पहली बार है जब रिहाना इंडिया में परफॉर्म कर रही थीं.
तीनों खान ने एक साथ किया डांस
वहीं इस संगीत सेरेमनी का एक और वीडियो सामने आया है, जहां बॉलीवुड के तीनों खान को एक साथ स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता. वीडियो में शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान ने एक साथ मिलकर धूम मचाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. सालों बाद तीनों खान को एक साथ देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं. वहीं इस वायरल वीडियो में ये तीनों को ‘नाटू नाटू’ गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.