Bigg Boss 17: बिग बॉस में जाने के लिए कुछ सेलेब्स ने काफी मोटी रकम वसूली हैं. इस स्टोरी में जानेंगे उन कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जिन्होंने अबतक इस शो का हिस्सा बनने के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है.
Bigg Boss Highest Paid Contestant: टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस में पिछले कुछ सालों में कई ऐसे कंटेस्टेंट आए हैं, जिनमें से हर एक की अपनी अलग स्टोरी है. अपनी लैविश लाइफ को छोड़कर ये कंटेस्टेंट महीनों तक दूसरे लोगों के साथ घर के अंदर बंद रहे हैं और कहने की जरूरत नहीं है कि बिग बॉस के घर में रहने के लिए कुछ सेलेब्स ने काफी मोटी रकम वसूली हैं.
बिग बॉस के घर में जाने के लिए इन कंटेस्टेंट ने वसूली मोटी रकम
इमली फेम सुंबुल तौकीर खान से लेकर टीवी की फेमस बहू दीपिका कक्कड़ ने सलमान खान के शो में आने के लिए सबसे ज्यादा रकम ली हैं. बिग बॉस का 17वां सीजन आने वाला है. इस सीजन में भी मेकर्स एक से बढ़कर से एक सेलेब्स को ला रहे हैं. हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को देखने के लिए बेताब है. इस स्टोरी में हम लेकर आए हैं उन कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जिन्होंने अबतक इस शो का हिस्सा बनने के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज की है.
पामेला एंडरसन
मशहूर सीरियल बेवॉच में सीजे पार्कर की भूमिका निभाकर शोहरत हासिल करने वाली पामेला एंडरसन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बिग बॉस सीजन 4 आने के लिए में पामेला एंडरसन ने सिर्फ तीन दिन के लिए 2 करोड़ रु फीस ली थी.
श्रीसंत
बिग बॉस सीजन 12 भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने खूब सारी सुर्खियां बटोरी थी. बिग बॉस के घर में रहने के लिए श्रीसंत ने प्रति सप्ताह 50 लाख रु फीस चार्ज की थी.
खली
बिग बॉस सीजन 4 खली ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. द ग्रेट खली बिग बॉस सीजन 4 के ग्रैंड फिनाले के फर्स्ट रनरअप रहे थे. बीबी हाउस में जाने के लिए खली ने भी प्रति सप्ताह 50 लाख रु वसूली.
करणवीर बोहरा
एक्टर करणवीर बोहरा ने बिग बॉस 12 में पार्टिसिपेट किया था. वे शो के विनर नहीं बन पाए थे लेकिन करणवीर ने अपनी जर्नी से हर किसी को इंप्रेस किया था. करणवीर ने
बिग बॉस सीजन 12 में आने के लिए प्रति सप्ताह 20 लाख रु फीस ली थी.
दीपिका कक्कड़
टीवी की फेमस बहू दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 का हिस्सा बनी थीं. इस घर में रहने के लिए एक्ट्रेस ने हर हफ्ते में 15 लाख रुपये फीस ली थी.
सुम्बुल तौकीर खान
बिग बॉस सीजन 16 इमली फेम सुम्बुल तौकीर खान ने घर में अलग पहचान बनाई. एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में जाने के लिए काफी तगड़ रकम वसूली थी. सुम्बुल हर हफ्ते 12 लाख रु लेती थी.