Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के मौके पर वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी स्टार्ट हो चुकी है.

Bade Miyan Chote Miyan Advance Booking: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ईद पर हर साल फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. फिल्म को रिलीज होने में दो दिन बचे हैं और इसकी एडवांस बुकिंग जोरो से हो रही है. इंडिया में फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी हो रही है लेकिन ओवरसीज फिल्म को स्ट्रगल करना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो बड़े मियां छोटे मियां ने यूएस में कुछ खास ट्रेंड नहीं दिख रहा है.
बड़े मियां छोटे मियां की बात करें तो फिल्म एक्शन और कॉमेडी से भरपूर होने वाली है. ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से इसे लेकर क्रेज बहुत बढ़ा हुआ है. इसका बज इसकी स्टारकास्ट की वजह से है. इंडिया में तो फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं. मगर ओवरसीज लग रहा है रिव्यू आने के बाद ही कलेक्शन बढ़ सकता है.
यूएस में हाल बेहाल
रिपोर्ट्स की माने तो बड़े मियां छोटे मियां ने यूएस में अभी तक सिर्फ 25 हजार डॉलर की कमाई की है. जो बाकी फिल्मों की तुलना में बहुत कम है. इससे ज्यादा कलेक्शन तो एडवांस बुकिंग में वीकेंड पर क्रू ने कर लिया था. क्रू के पहले वीकेंड पर 1 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली थी. बड़े मियां छोटे मियां का हाल तो शाहिद कपूर की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया से भी बुरा है.
बड़े मियां छोटे मियां की बात करें तो इसे सुल्तान, टाइगर जिंदा है के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अक्षय और टाइगर के साथ मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा के साथ मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आने वाले हैं. पृथ्वीराज फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.