Hina Khan Enjoying Rain: हिना खान कैंसर का दर्द भुलाने और खुद को बेटर फील कराने के लिए इन दिनों वेकेशन पर हैं. जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

Hina Khan Enjoying Rain: टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान भले ही कितना भी कैंसर का दर्द झेल रही हों, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने चेहरे पर शिकन नहीं आने दी. हिना खान ने टेलिविजन पर काफी लंबे समय तक अक्षरा बनकर लोगों के दिलों पर राज किया है, लेकिन इन दिनों वह तकलीफ से जूझ रही हैं लेकिन वह इससे उबरने की पूरी कोशिश कर रही हैं. हिना खान अपने फैंस के दिलों में बसती हैं, यही वजह है कि लोग उनको खूब प्यार देते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस बारिश का लुत्फ उठाती नजर आई हैं. चलिए तस्वीरें देखें.

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, और इसका वह इलाज भी करा रही हैं. लेकिन कैंसर के गम को भुलाने के लिए अभिनेत्री हाल ही में लोनावला पहुंचीं और फोटोज शेयर कीं.

हिना की लोनावला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं और फोटोज में उनकी स्माइल और खुशी देखे लायक है. फोटोज में देखा जा सकता है कि हिना ने अपने बालों की बनी विग कैरी की है.

इस विग की जानकारी हिना ने कुछ वक्त पहले दी थी. इन फोटोज में वह झील के ऊपर पुल पर खड़ी हैं और छतरी के साथ मस्त अंदाज में पोज दे रही हैं.

इन लेटेस्ट फोटोज में हिना खान ने ऑरेंज कलर का कोऑर्ड सेट पहना है, जो कि उनके लुक को ग्रेसफुल बना रहा है. हिना खान खुद को अच्छा फील कराने के लिए वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के बीच हर एक पल को खास तरीके से जीना चाह रही हैं, इसीलिए वह बीच-बीच में कुछ न कुछ अच्छा करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं.

एक्ट्रेस की इन फोटोज को देखने के बाद कहा जा सकता है कि उन्होंने मी-टाइम को जमकर एंजॉय किया है. हालांकि बुधवार को भी उन्होंने अपनी इस ट्रिप की कुछ फोटोज शेयर की थीं.

फोटोज में झील, ट्रिप और पहाड़ों के खूबसूरत नजारों का दीदार हिना ने अपने फैंस को कराया था. उनके कमरे की बालकनी से काफी सुंदर नजारा दिख रहा था.