आज दूसरी बार तबाही देखने पहुंचेगी केंद्रीय टीमें
कांगड़ा-मंडी-सिरमौर और बद्दी में जांचेंगी नुकसान
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़, लैंडस्लाइड और बादल फटने से हुई तबाही के आकलन के लिए दो केंद्रीय टीमें गुरुवार को हिमाचल पहुंचेगी… दो दिनों के दौरे के दौरान केंद्रीय टीम कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन के बद्दी जाएंगी… इस दौरान संबंधित जिलों के DC और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे…एक टीम आज सीधे कांगड़ा जाएगी, जहां अगस्त के आखिरी सप्ताह में खासकर पौंड डैम से… पानी छोड़ने से भारी तबाही हुई है.. केंद्रीय टीम कांगड़ा में तबाही के निशान देखेगी… दूसरी टीम सिरमौर जाएगी.. सिरमौर के अलग अलग क्षेत्रों में भी जुलाई और अगस्त की बारिश से जान व माल दोनों का भारी नुकसान हुआ है
