PBKS vs RCB IPL 2024: बेंगलुरु की यह लगातार चौथी जीत है. वहीं पंजाब किंग्स अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
बेंगलुरु ने पंजाब को 60 रनों से हराया
करो या मरो के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 60 रनों से हरा दिया है. यह आरसीबी की लगातार चौथी जीत है. बेंगलुरु ने पहले खेलने के बाद 241 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में पंजाब की टीम 181 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही पंजाब प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने पहले 92 रनों की तूफानी पारी खेली और फिर गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए.