Kane Williamson IND vs NZ: न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन बेंगलुरु टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. वे चोट की वजह से इस मैच से बाहर हैं.
Kane Williamson IND vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट सीरीज का पहला मैच आयोजित होगा. लेकिन मैच में बारिश की वजह से देरी हो रही है. न्यूजीलैंड को इस मैच से पहले करारा झटका लगा है. टीम के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन इस मैच में नहीं खेलेंगी. विलियमसन चोटिल हैं. उनकी जगह विल यंग को मौका दिया गया है. यंग को प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल सकती है. विलियमसन अनुभवी खिलाड़ी हैं. उनके पास भारत में खेलने का काफी अनुभव है.
विलियमसन श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. वे इसके बाद रिहैब में थे. उम्मीद थी कि वे जल्दी ही कमबैक कर लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हालांकि इसके बावजूद न्यूजीलैंड ने विलियमसन का नाम टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है. उनका नाम दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए दिया गया है. लेकिन फिलहाल उनकी वापसी को लेकर आधिकारिक अपडेट नहीं मिल सका है.