Monday, March 10, 2025
spot_img

Latest Posts

Nalanda Crime: बजरंगबली की लॉकेट के लिए पति ने पत्नी को मार डाला, लड़की के घर वाले पूरी नहीं कर पाए दामाद की डिमांड

Murder In Nalanda: नालंदा में दहेज की खातिर एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना के बाद पति फरार है. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.

Woman Killed In Nalanda: बिहार के नालंदा में ससुराल से सोने के बजरंगबली की लॉकेट नहीं मिलने पर एक सनकी पति ने पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. मामले का खुलासा रविवार (26 मई) की सुबह हुआ. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई, घटना को अंजाम देने के बाद सनकी पति घर छोड़कर फरार हो गया.

पति ने सोने की लॉकेट के लिए मार डाला

मृतका की पहचान हिलसा इलाके के गजेंद्र बिगहा गांव निवासी सोनू कुमार के 20 वर्षीय पत्नी हुलसी कुमारी के रूप में हुई है. हत्या की सूचना मिलने के बाद मृतका के मायके से परिजन पहुंचे फिर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को बरामद कर बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पड़ोसी ने मृतका के परिजन को अहले सुबह ही घटना की जानकारी दी, घर पहुंचने पर परिजनों ने सिर्फ शव को देखा. परिवार के अन्य लोग घर पर मौजूद नहीं थे, मृतका के भाई पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि हमारी बहन की शादी 8 मई 2022 को धूमधाम से हुई थी. बहन की शादी में उपहार के तौर पर मांगे गए कई सोने के गहने और रुपये भी दिए गए, मगर सोने के बजरंगबली का लॉकेट के लिए परेशान किया जा रहा था.

मेरी बहन लगातार बोलती थी कि दे दीजिए लॉकेट, लेकिन समय दिया जा रहा था. परिजन ने यह भी बताया की शादी के बाद मेरी बहन को अपने घर साल भर तक नहीं ले गए थे. मगर परिवार के बीच समझौता हुआ तो लड़का का भाई अपने भाभी को लेने पिछले महीना आया था, तब मेरी बहन खुशी खुशी गई थी. आज सुबह बहन से साथ मारपीट कर हत्या कर दी गई है. 

हत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस

हिलसा थाना पुलिस ने बताया कि शव देखने से हत्या ही प्रतीत होता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर आवेदन दिया गया है. दहेज में हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पति घर से फरार है. बताया गया कि सोने का डिमांड किया गया था. नहीं देने पर हत्या की गई है. सभी एंगल से जांच की जा रही है. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.