केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को दिया टिकट
इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय लड़ेंगे चुनाव
नेता प्रतिपक्ष के सामने बसपा से आए अंबरीश को उतारा
राजनीति में कैसे है…कब किया हो जाए..किसी को नहीं पता… और बीजेपी जैसे संगठनों में तो बड़े- बड़े सियासी चमत्कार होना बड़ा आम है…माना जाता है..ऐसा ही कुछ नजारा एमपी में देखने को मिला है…बीजेपी द्वारा जारी की गई दूसरी लिस्ट में…जिसमें 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के तौर पर उतार दिया गया.. जबकि बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी पार्टी ने विधानसभा का टिकट देकर उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी…लेकिन इससे विजयवर्गीय हैरान लग रहे है…वही सूत्रों के मुताबिक कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया…3 केद्रीय मंत्रीओं समेत 7 सांसदों को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उतारकर….साफ संदेश देती है की….बीजेपी एमपी में ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी… वहीं BJP की दूसरी सूची पर…..प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने चुसकिया लेते हुए एक ट्वीट किया….जिसमें उन्होंने कहा की बीजेपी प्रत्याशियों की… ये सूची..बीजेपी की आंतरिक हार पर पक्की मुहर है