Tuesday, March 11, 2025
spot_img

Latest Posts

Lulu Group भारत के इस शहर में बनाएगा सबसे बड़ा मॉल, 3000 लोगों को मिलेगी नौकरी…

Biggest Mall in India: लुलु ग्रुप देश में सबसे बड़े मॉल का निर्माण करने जा रहा है. इस मॉल पर करीब 4,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.


Lulu Group to build Biggest Mall in India: यूएई का लुलु ग्रुप भारत में अब तक के सबसे बड़े मॉल का निर्माण करने जा रहा है. ANI की खबर के मुताबिक लुलु ग्रुप के सीएमडी एमए युसूफ अली भारत में सबसे बड़े मॉल के निर्माण को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

भारत में निवेश पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने साथी नागरिकों को रोजगार देकर बहुत खुश हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पूरा समर्थन मिल रहा है.

भारत का सबसे बड़ा मॉल बनाएगा लुलु ग्रुप 

बता दें कि भारत में अब तक के सबसे बड़े मॉल का निर्माण लुलु ग्रुप करने जा रहा है. इसके लिए लुलु इंटरनेशनल को गुजरात के अहमदाबाद में जमीन भी मिल गई है. इस मॉल के निर्माण में लगभग 4,000 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च की उम्मीद जताई जा रही है.

युसूफ अली के मुताबिक इस मॉल की निर्माण 3,50,000 वर्ग फीट पर होगा. लुलु ग्रुप के सीएमडी सीएमडी एमए यूसुफ अली को उम्मीद है कि इसका निर्माण इस साल से ही शुरू हो जाएगा. बता दें कि लुलु ग्रुप में कुल 65,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. इसका कारोबार 42 देशों में फैला हुआ है. ग्रुप का टर्नओवर 8 अरब डॉलर के आसपास है. युसूफ अली ने बताया कि यह उनके द्वारा शुरू की गई सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है.

3,000 लोगों को मिल रहा रोजगार- युसूफ अली

लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के सीएमडी एमए यूसुफ ने जानकारी दी है कि मॉल के निर्माण से 3,000  लड़के लड़कियों को रोजगार मिल रहा है. ऐसे में वह अपने साथी नागरिकों को रोजगार देकर बेहद खुशी महसूस कर रहे है.  

इन शहरों में हैं लुलु ग्रुप का मॉल

यूएई के लुलु ग्रुप का मॉल देश के कई शहरों में मौजूद है. इसमें बेंगलुरु, कोयंबटूर, हैदराबाद, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम जैसे शहर शामिल हैं. पिछले साल सितंबर में एक इंटरव्यू के दौरान लुलु ग्रुप के सीएमडी एमए यूसुफ ने जानकारी दी थी कि वह अहमदाबाद और चेन्नई में देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल का निर्माण करने वाले हैं. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.