Saturday, March 22, 2025
spot_img

Latest Posts

’12वीं फेल’ की सफलता का जश्न मनाने उज्जैन पहुंची फिल्म की पूरी टीम, महाकालेश्वर मंदिर में लिया बाबा का आशीर्वाद

12th Fail Success: विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल हाल ही में रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कामल दिखा रही है. इस बीच फिल्म की पूरी स्टारकास्ट महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंची है.

12th Fail Success: फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ (12th Fail) अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म की कहानी और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की एक्टिंग की हर तरफ चर्चा हो रही है. इस बीच अपनी फिल्म की सफलता का जश्म मनाने फिल्म की पूरी टीम उज्जैन पहुंची है.

vidhu vinod chopra film 12th fail  success vikrant messey and whole team take blessing in mahakaleshwar temple '12वीं फेल'  की सफलता का जश्न मनाने उज्जैन पहुंची फिल्म की पूरी टीम, महाकालेश्वर मंदिर में  लिया बाबा का आशीर्वाद

उज्जैन पहुंची 12th फिल्म की पूरी स्टारकास्ट
फिल्म की टीम उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंची है. यहां उन्होंनें तीर्थयात्रा की और भगवान के आगे हाथ जोड़ फिल्म की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया. फिल्म को जहां आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से प्यार मिला है, वहीं ये सिनेमाघरों में भी ऑडियंस को खूब आकर्षित कर रहीं है जिसकी गवाह फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट है.

सच्ची कहानी पर आधारित है 12th Fail
बता दें कि, फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को विधु विनोध चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है, वे लंबे समय के बाद इस फिल्म के साथ डायरेक्शन में वापस आए हैं और आते ही फिर से छा गए हैं. ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित उन लाखों छात्रों के संघर्ष को दर्शाती है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं. लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से कही ज्यादा है और लोगों को असफलताओं के सामने हिम्मत न हारने और रीस्टार्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अब हिंदी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
विक्रांत मैसी की ये फिल्म 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने शुक्रवार को केवल 1.11 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी. लेकिन वीकेंड के बाद इसकी कमाई में तेजी आई है. तभी से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल दिखा रही है. फिल्म ने रिलीज के 5 दिनों में 9 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और अब ये जल्द ही फिल्म 10 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.