दुल्हनिया बन परिणीति कर रहीं इंतजार
उदयपुर में लगे रागनीति के होर्डिंग्स
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज आखिरकार सात फेरे लेकर सात जन्मों के लिए एक-दूजे के होने जा रहे हैं… आज के दिन जोड़ा अपने परिजनों और करीबियों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेगा, और इस भव्य शादी का साक्षी उदयपुर का होटल लीला एंड ताज पैलेस बनेगा… इस बिग फैट पंजाबी वेडिंग में राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत तक की नामचीन हस्तियां शिरकत करने पहुंच रही हैं… होटल में कड़ी सुरक्षा है, साथ ही तस्वीर न लेने के लिए मेहमानों के मोबाइल फोन पर स्टीकर लगाए जा चुके हैं… उधर राघव चड्ढा, परिणीति चोपड़ा को अपनी दुल्हनिया बनाने के लिए निकल चुके हैं… ढोल-नगाड़ों के बीच नाव पर बारात निकली है… वहीं, परिणीति सज-धजकर राघव के इंतजार में पलकें बिछाए बैठी हैं…