
Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बार फिर आतंकियों और सेना के जवानों में मुठभेड़ की खबर है. यह मुठभेड़ कुमकरी इलाके में शुरू हुई है. मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं.
upwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बार फिर आतंकियों और सेना के जवानों में मुठभेड़ की खबर है. यह मुठभेड़ कुमकरी इलाके में शुरू हुई है. मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं. आतंकियों की तलाश में सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से लगभग हर दिन जम्मू-कश्मीर के किसी न किसी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है.
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ हफ्तों से जम्मू-कश्मीर के किसी न किसी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. सेना ने हाल में ही LOC पर घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम भी किया था.
तीन दिनों में दूसरी मुठभेड़
पिछले तीन दिनों में कुपवाड़ा में ये दूसरी मुठभेड़ है. ये मुठभेड़ कुमकरी इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान हुई. संभावित आतंकवादी गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कुमकरी इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था. सुरक्षाबलों को आज यहां पर आतंकियों के छुपे हुए होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद ये ऑपरेशन शुरू हुआ था. इसमें तीन सेना के जवान घायल हो गए हैं.