Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची गुरुवार (29 फरवरी) शाम होने वाली सीईसी बैठक के बाद जारी हो सकती है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

BJP CEC Meet: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार (29 फरवरी) की शाम नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई है. इस बैठक के बाद आम चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है. सूत्रों ने 41 संभावित नाम भी बताए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल है.
बैठक शाम सात बजे शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी नेता बीएल संतोष और अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे.
इन राज्यों की सीटों के लिए संभावित नाम रखे जाएंगे CEC के सामने
इस बैठक में राज्यों के कोर ग्रुप के प्रमुख सदस्य भी शामिल होंगे. इसमें उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, गोवा उत्तराखंड, गुजरात, असम, झारखंड, तमिलनाडु, पुदुचेरी, अंडमान-निकोबार, ओडिशा, दिल्ली, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर की सीटों के लिए संभावित नामों को केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा जाएगा.
120 उम्मीदवारों तक के नाम हो सकते हैं बीजेपी की पहली लिस्ट में
सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट में 100 से 120 उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं. पहली लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत करीब 40 ऐसे नेताओं का नामों की घोषणा की जा सकती है जिन्हें पार्टी को चुनाव लड़ाना ही है, जबकि करीब 70 से 80 ऐसे नाम हो सकते है जिन सीटों पर बीजेपी पिछले चुनाव में हार गई थी.
बीजेपी कैंडिडेट्स की पहली सूची में आने वाले संभावित उम्मीदवारों के नाम
- नरेंद्र मोदी, वाराणसी
 - राजनाथ सिंह, लखनऊ
 - अमित शाह, गांधी नगर
 - स्मृति ईरानी, अमेठी
 - धर्मेंद्र प्रधान, सबलपुर
 - संबित पात्रा, पुरी
 - भूपेंद्र यादव, भिवानी बल्लभगढ़
 - सर्वानंद सोनोवाल
 - किरण रिजीजू, अरुणाचल पश्चिम
 - अर्जुन राम मेघवाल, बीकानेर
 - गजेंद्र शेखावत, जोधपुर
 - ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्वालियर
 - शिवराज सिंह चौहान, विदिशा
 - प्रतिमा भौमिक, वेस्ट त्रिपुरा
 - जिश्नु देव वर्मा, ईस्ट त्रिपुरा
 - सरोज पांडे, कोरबा
 - बीडी शर्मा, खजुराहो
 - के अन्नामलाई
 - अनिल बलूनी, पौड़ी
 - अजय भट्ट, नैनीताल
 - रवि किशन, गोरखपुर
 - संजीव बालियान, मुजफ्फरनगर
 - सतीश गौतम, अलीगढ़
 - रामेश्वर तेली, डिब्रूगढ़
 - लॉकेट चटर्जी, हुगली
 - दिलीप घोष, मेदिनीपुर
 - निशित प्रमाणिक, कूचबिहार
 - शांतनु ठाकुर, बनगांव
 - राजू बिष्टा, दार्जिलिंग
 - अर्जुन मुंडा, खूंटी
 - निशिकांत दुबे, गोड्डा
 - बंदी संजय कुमार, करीम नगर
 - अरविंद धर्मापुरी, निजामाबाद
 - जी किशन रेड्डी, सिकंदराबाद
 - राजेंद्र इटेला, मल्लिकार्जुन
 - सीपी जोशी, चित्तौड़गढ़
 - ओम बिरला, कोटा
 - मनोज तिवारी, नॉर्थ ईस्ट
 - परवेश वर्मा, पश्चिम
 - हरीश द्विवेदी, बस्ती
 - एसपी बघेल, आगरा
 
400 पार का है लक्ष्य, पीएम मोदी दे चुके हैं फॉर्मूला
बता दें कि बीजेपी ने इससे पहले पार्टी मुख्यालय में बुधवार (28 फरवरी) को राज्यों की कोर ग्रुप कमेटी की बैठक बुलाई थी. बीजेपी इस बार लोकसभा चुनाव में अपने लिए 370 सीटें और एनडीए के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रमों में इस लक्ष्य का जिक्र कर चुके हैं. पीएम मोदी ने पार्टी को GYAN फॉमूले पर काम करने के लिए भी कहा है, जिसमें जी- गरीब, वाई- युवा, ए- अन्नदाता और एन- नारी शक्ति के लिए है. बीजेपी की कोशिश ज्यादा से वोट प्रतिशत हासिल करने की भी रहेगी.

