कन्या पूजन के साथ हवन का विधान
देशभर के मंदिरों में लगी लंबी कतारें
शारदीय नवरात्रि का समापन नवमी तिथि यानी 23 अक्टूबर दिन सोमवार को है। नवरात्रि के नवम दिन मां दुर्गा के स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जा रही है। हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। आज के दिन कन्या पूजन भी किया जा रहा है। 9 दिन से धरती पर विराजमान मां दुर्गा को आज विदाई दी जा रही है। जिसके चलते देश भर के मंदिरों में भीड़ है। भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। और मां के जयकारों से मंदिर गूंज उठे हैं।