Bharat Ratna News: सुखबीर सिंह बादल ने PM नरेंद्र मोदी को शनिवार को लेटर भेजकर बताया कि हमारी आजादी के लिए और वर्तमान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी पंजाब को बचाने में तारा सिंह की भूमिका अहम है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह सम्मान काफी पहले ही उन्हें दिया जाना चाहिए था. अब समय आ गया है कि इस गलती को सुधारकर मास्टरजी को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया जाए…’’ उन्होंने आगे बताया कि, कैसे मास्टर तारा सिंह ने देश के बंटवारे से पहले के दिनों में तत्कालीन संयुक्त पंजाब के पश्चिमी छोर से लेकर दिल्ली तक के क्षेत्रों को भारत का हिस्सा बनाए रखने के लिए अकेले लड़ाई लड़ी थी. इस क्षेत्र पर जिन्ना की लालची नजरें थी वह चाहते थे कि पूरा पंजाब पाकिस्तान में चला जाए.
सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा, तारा सिंह का हमारी स्वतंत्रता के लिए और वर्तमान पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित पश्चिमी पंजाब को भारत में बनाए रखने में अद्वितीय और निर्णायक योगदान है. इसलिए अगर कोई भारतीय है जो वास्तव में भारत रत्न कहलाने का हकदार है, तो वह मास्टर तारा सिंह हैं.