Lok Saba Election Result 2024: यूपी में बीजेपी का प्रदर्शन इस बार अच्छा नहीं रहा. समाजवादी पार्टी ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि बीजेपी मात्र 33 सीटों पर सिमट गई.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

यूपी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना ने ‘यूपी तक’ से कहा कि, उत्तरप्रदेश में बीजेपी की हार का कारण ओवर कॉन्फिडेंस है.

यूपी में बीजेपी का वोट शेयर 8 प्रतिशत घटकर लगभग 41 प्रतिशत पर आ गया है और सपा ने आज तक की सबसे बड़ी जीत यूपी में दर्ज की है. सपा ने 37 सीटें जीतीं हैं.

शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्र वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना का है. यहां भाजपा हारते हारते बची है

2019 के मुकाबले 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की कई सीटों पर भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार करीब आधी सीटें भाजपा गंवा चुकी है.

योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना के जिले में भी बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. शाहजहांपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर ने जीत तो दर्ज कर ली है लेकिन छह विधानसभाओं वाली इस सीट में पुवायां और ददरौल में हुई बम्पर वोटिंग ने भाजपा प्रत्याशी को हारते-हारते बचा लिया.

योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना के जिले में भी बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. शाहजहांपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण सागर ने जीत तो दर्ज कर ली है लेकिन छह विधानसभाओं वाली इस सीट में पुवायां और ददरौल में हुई बम्पर वोटिंग ने भाजपा प्रत्याशी को हारते-हारते बचा लिया.