Wednesday, March 19, 2025
spot_img

Latest Posts

इस वजह से आज तक कश्मीर नहीं गए Shah Rukh Khan, केबीसी के मंच पर किंग खान ने किया रिवील

Shah Rukh Khan In KBC: शाहरुख खान ने अब तक की जिंदगी में कई शहर और कई देश घूमे हैं लेकिन वे आजतक कश्मीर नहीं गए. इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान ने एक बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर किया था.

शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खिंयों में हैं. वे 35 सालों से बॉलीवुड का हिस्सा हैं और अब तक लगभग 100 हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टर ने इंडिया के कई शहरों यहां तक कि विदेशों में भी फिल्मों की शूटिंग की है और घूमे भी हैंं. उन्होंने कई फिल्मों के लिए बर्फ की वादियों के बीच भी शूटिंग की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान आज तक कश्मीर नहीं गए हैं?

कहते हैं कि हिंदुस्तान में अगर कहीं जन्नत है तो वो कश्मीर में हैं. लेकिन सैंकड़ों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने आज तक इस सरजमीं पर पांव नहीं रखे हैं और इसका खुलासा खुद किंग खान ने किया है. शाहरुख खान ने एक बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर अमिताभ बच्चन के सामने इस बात का खुलासा किया था और इसकी वजह भी बताई थी.

पूरी दुनिया घूमे पर नहीं गए कश्मीर
शाहरुख कहते हैं, ‘मेरे पापा की मां कश्मीरी थीं. तो उन्होंने मुझे बोला था कि जिंदगी में तीन जगहें जरूर देखना. मैं रहूं या ना रहूं. तो उन्होंने कहा था एक इस्तांबुल जरूर देखना, एक इटली यानी रोम जरूर देखना और एक कश्मीर जरूर देखना. बाकी दो मेरे बिना भी देख लेना, लेकिन कश्मीर मेरे बिना मत देखना. तो बहुत जल्दी ही उनका निधन हो गया. मैं पूर दुनिया घूम चुका हूं, लेकिन मैं कश्मीर कभी नहीं गया.’

‘पापा ने कहा था कि कश्मीर मेरे बिना मत देखना’
किंग खान ने आगे कहा- ‘मुझे बहुत सारे मौके भी मिले कश्मीर जाने के, दोस्तों ने बुलाया, घरवाले छुट्टी पर गए. लेकिन मैं कश्मीर कभी नहीं गया. क्योंकि मेरे पापा ने कहा था कि कश्मीर मेरे बिना मत देखना, मैं दिखाऊंगा.’

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.