Saturday, August 2, 2025
spot_img

Latest Posts

गुलेल से मटकी फोड़ती दिखेंगी ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर, DJJS के जन्माष्टमी इवेंट में मचाएंगी धूम

रक्षाबंधन के बाद देश में जन्माष्टमी की तैयारी जोर पकड़ चुकी हैं. इसी क्रम में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान (DJJS) ने भी हर साल की तरह भव्य और दिव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2024 आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है. इस कार्यक्रम की थीम ‘दर्शन इतिहास का, परिवर्तन आज का’ रहेगी. यह कार्यक्रम 25 और 26 अगस्त को द्वारका सेक्टर-10 स्थित डीडीए ग्राउंडमें शाम सात बजे से आयोजित किया जाएगा.

लीला में मटकी फोड़ेंगी मनु भाकर

जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे. वहीं, पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास बनाने वाली मनु भाकर भी मंच पर नजर आएंगी. इसके अलावा केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य मंत्री अजय टम्टा, कमलेश पासवान, हर्ष मल्होत्रा, सांसद रवि किशन, बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. खास बात यह है कि नितिन गडकरी और मनु भाकर मटकी फोड़ लीला में भी भाग लेंगे. मनु ने जिस तरह देश को शूटिंग में दो मेडल दिलाए, उसी तरह वह गुलेल से मटकी भी फोड़ेंगी. 

मटकी फोड़ लीला से दिया जाएगा यह संदेश

बता दें कि मटकी फोड़ लीला से भी समाज को संदेश दिया जाएगा. इसमें जलभराव, प्रदूषण, बेरोजगारी, पेपर लीक, साइबर क्राइम, नशाखोरी, यौन उत्पीड़न, भ्रष्टाचार आदि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया जाएगा. गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में 40 से 50 हजार लोग उपस्थित रहेंगे, जो सामूहिक प्रतिज्ञा लेंगे. 

मंच पर नजर आएगा टेक्नोलॉजी और संस्कृति का संगम

डीजेजेएस की प्रवक्ता साध्वी तपेश्वरी भारती ने बताया कि इस कार्यक्रम में टेक्नोलॉजी और संस्कृति का संगम नजर आएगा. कार्यक्रम में 100 फुट के डिजिटल मंच पर दर्शकों को 8K रिज़ॉल्यूशन और 3डी प्रोजेक्शन में कृष्ण लीलाओं के दर्शन होंगे. 

DMRC चलाएगा स्पेशल मेट्रो

खास बात यह है कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में आम जनता के लिए एंट्री पूरी तरह फ्री रहेगी. पंडाल के आखिरी कैंटीन का इंतजाम भी किया गया है, जिसमें खान-पान की व्यवस्था रहेगी. बच्चों के लिए स्पेशल झांकियों का इंतजाम किया गया है. बता दें कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए 25 और 26 अगस्त को डीएमआरसी स्पेशल मेट्रो चलाएगा. डीजेजेएस की प्रवक्ता के मुताबिक, 25 अगस्त को रात 11:30 बजे तक और 26 अगस्त को रात 12 बजे तक द्वारका सेक्टर-10 से मेट्रो की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.