वाराणसी में इस बार शारदीय नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा पंडाल के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाई जाएगी. इसी को लेकर वाराणसी नगर निगम और दुर्गा पूजा पंडाल समितियों की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. महापौर ने बताया कि बैठक में पीएम और सीएम की तस्वीरों का भी जिक्र किया है और हमारा मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी जी वाराणसी के सांसद हैं और उनके मार्गदर्शन में स्वच्छता के प्रति हम सभी अपनी जिम्मेदारी को समझते आए हैं और सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुखिया हैं. ऐसे में दुर्गा पूजा पंडालों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर जागरूकता संदेश के तौर पर लगाई जा सकती है.