Tuesday, March 25, 2025
spot_img

Latest Posts

Prince-Yuvika Wedding Anniversary: बिग बॉस के घर में हुई थी प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की पहली मुलाकात, पराठां बनाकर किया था प्यार का इजहार, फिल्मी है कपल की लव स्टोरी

Prince-Yuvika Wedding Anniversary: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी आज अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं चलिए जानते हैं इस जोड़ी की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी.

कहते हैं, ‘प्यार कभी भी, कहीं भी और किसी से भी हो सकता हैं.’ ऐसा ही कुछ हुआ टेलीविजन के सबसे क्यूट कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के साथ. ऐसे समय में जब रियलिटी शो में प्यार को फेक माना जाता था, इस जोड़ी ने साबित किया था कि सच्चा प्यार किसी भी चीज़ को मात दे सकता है.उन्होंने मिथक तोड़े और कई अन्य लोगों के लिए उदाहरण बने. रियलिटी शो में प्यार में पड़ने से लेकर पति-पत्नी बनने तक, प्रिविका की प्रेम कहानी किसी बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा से कम नहीं रही है.

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की पहली मुलाकात बिग बॉस 9 के घर के अंदर हुई थी, दोनों सलमान खान के शो में कंटेस्टेंट थेय वे पहले दोस्त बने, उनका रिश्ता मजबूत हुआ फिर धीरे-धीरे और लगातार एक-दूसरे के प्रति अट्रैक्ट होते गए.

प्रिंस युविका पर फिदा हो चुके थे जबकि युविका चुप्पी साधे हुए थीं. वहीं युविका के सामने अपना हाल-ए दिल बयां करन की ठान चुके प्रिंस ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में एक्ट्रेस को प्रपोज किया था.

दरअसल युविका के सामने परांठा पकाते हुए प्रिंस अपनी दिल की बात जुबान पर लाए थे. हालांकि, यह नॉर्मल पंजाबी परांठा नहीं था, बल्कि दिल के शेप का परांठा था. यह कहना गलत नहीं होगा, हैंडसम हंक ने उस दिन अपनी लेडी लव के लिए अपने दिल और भावनाओं को मेज पर रख दिया था.’

बिना किसी सस्पेंस और ड्राम के लव स्टोरी में मजा नहीं आता? ख़ैर, प्रिविका की स्टोरी में भी सही क्वांटिटी में मसाला था. इससे पहले कि खूबसूरत एक्ट्रेस प्रिंस की फिलिंग्स का जवाब दे पाती, वे बिग बॉस के घर से एविक्ट हो गई थीं. युविका के रियलिटी शो से बाहर जाने पर प्रिंस निराश हो गए थे लेकिन इसी बीच शो में एक और हॉट-हॉट कंटेस्टें ने उनकी जिंदगी में रोशनी भर दी ये कोई और नहीं नोरा फतेही थीं. युविका के एलिमिनेशन के बाद नोरा की एंट्री हुई. इस हॉट दिवा ने प्रिंस के साथ अपनी ‘नजदीकियों’ से गॉसिपिंग के बाजार को फिर गर्म कर दिया था.

प्रिंस की अपनी को-कंटेस्टें नोरा के प्रति बढ़ती नजदीकियों को लेकर बातें होने लगीं थीं. सभी को शक था कि प्रिंस का युविका से प्यार झूठा है. सिर्फ ऑडियंस ही नहीं बल्कि युविका भी इस बात को लेकर कंफ्यूज थीं कि नोरा और प्रिंस के बीच क्या चल रहा है. ऐसे में इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए, बीबी हाउस में फिर दो सुंदरियों को बुलाया गया और पूरी ‘लव ट्रायंगल’ की गड़बड़ी साफ हो गई. युविका ने बड़ी ही चतुराई से प्रिंस से नोरा के साथ उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया और पूछा कि क्या ये सब गेम जीतने के लिए है.

इधर प्रिंस को बिग बॉस 9 का विनर घोषित किया गया था. भारी जीत के बाद उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ बदल गई थी. जबकि कई लोगों ने सोचा कि युविका के साथ उनकी केमिस्ट्री खत्म हो जाएगी लेकिन दोनों मिलते रहे और साथ में समय बिताते रहे. वे अक्सर मिलते थे और एक-दूसरे के साथ प्यार भरी तस्वीरें पोस्ट करते थे. हालांकि उन्होंने ‘सिर्फ दोस्त’ का टैग बरकरार रखा, लेकिन उनकी मुलाकातों ने साबित कर दिया था कि दोनों के बीच कुछ तो है.

इस बारे में बात करते हुए युविका ने एक बार खुलासा किया था, ‘जब हम बीबी हाउस से बाहर आए तो हम दोस्त थे. घर में प्रिंस को कुछ उम्मीद थी लेकिन जब मैंने कोई जवाब नहीं दिया तो उसने सोचा कि मुझे उससे कुछ दिक्कत है और मैं कभी हां नहीं कहूंगी. वह पहले दिन से ही निश्चिंत थे और किसी भी अन्य लड़की की तरह मैंने भी अपना समय लिया.’

शादी करना एक बड़ा फैसला है, लेकिन प्रपोज करना उससे भी बड़ा काम है. प्रिंस ने इसके लिए फिल्मी तरीका चुना. हैरानी की बात यह है कि प्रिंस द्वारा युविका की उंगली में अंगूठी पहनाने से ठीक एक दिन पहले दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी. दरअसल, दोनों ने लगभग रिश्ता खत्म कर लिया था. लेकिन, अगले दिन, प्रिंस ने एक मीठा बम गिरा दिया, जब वह ताज (मुंबई) में अपने माता-पिता के सामने युविका को शादी का प्रस्ताव देने के लिए अपने घुटनों पर बैठ गए, और दिवा को सरप्राइज कर दिया. युविका ने कहा, ‘एक पल के लिए मैं हैरान रह गई जब मैंने प्रिंस को हाथ में अंगूठी लिए देखा. मुझे नहीं पता था कि मैं कैसे रिएक्शन दूं क्योंकि मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी., लेकिन जैसे ही मैंने प्रिंस की आंखों में देखा, मेरा दिल पिघल गया’

12 अक्टूबर, 2018 को इस प्यारे जोड़े ने आखिरकार इसे हमेशा के लिए यादगार बनाने का फैसला किया. दोनों ने मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग की थी. करण कुंद्रा, अनुषा दांडेकर से लेकर रणविजय तक, प्रिंस के करीबी दोस्त और टेली जगत के कई लोग इस कपल की खुशियों में शामिल हुए थे. तब से जोड़ी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.