Holi 2024: होली का पर्व महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है. साल 2024 में होली की डेट्स को लेकर लोगों में संशय हैं, कब मनाई जाएगी होली 24 या 25 मार्च नोट करें सही डेट.
होली का पर्व पूरे देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. होली महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है. लेकिन इस साल लोगों को होली की डेट को लेकर बहुत बड़ा संशय है आखिर किस दिन मनाई जाएगी.रंग खेलने वाली होली, 24 या 25 मार्च किस दिन खेली जाएगी.

होली का पर्व दो दिन मनाया जाता है. पहले दिन छोटी होली मनाई जाती है, इस दिन सूर्यास्त के बाद होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन साल 2024 में 24 मार्च के दिन होगा.पंचांग के अनुसार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त – 24 मार्च को रात 11.13 मिनट से लेकर 00:27 तक रहेगा.
साथ ही होलिका दहन भद्रा काल में करना शुभ नहीं माना जाता. साल 2024 में होलिका दहन की शाम को भद्रा का साया है. 24 मार्च को शाम 6.33 मिनट से 10.06 तक भद्रा काल रहेगा. इसके बाद आप शुभ मुहूर्त में होलिका दहन कर सकते हैं.

होली हमेशा पूर्णिामा तिथि पर मनाई जाती है. इस दिन पूर्णिमा तिथि मार्च 24, 2024 को सुबह 09:54 मिनट पर शुरू होगी और मार्च 25, 2024 को 12:29 बजे पर समाप्त होगी.
होलिका जलाने के अगले दिन रंग खेलने वाली होली मनाई जाती है. जिसे रंगवाली होली कहा जाता है. रंग खलने वाली होली 25 मार्च को है. इस दिन रंगों से इस पर्व को मनाया जाता है, इसे धुलण्डी के नाम से भी जाना जाता है.