Rajasthan Election: राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायक राजेंद्र गुढ़ा आज शिवसेना में शामिल हो गए. एकनाथ शिंदे ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है.
राजस्थान के बागी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने आज शिवसेना में शामिल हो गए. एकनाथ शिंदे ने गुढ़ा को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायक राजेंद्र गुढ़ा शनिवार को शिवसेना में शामिल हो गए. महाराष्ट के सीएम एकनाथ शिंदे ने उन्हें पार्टी में शामिल किया.
बता दें कि हाल ही में राजेंद्र गुढ़ा ने एक और विवादित बयान दिया. राजेंद्र गुढ़ा उदयपुरवाटी बस स्टैंड पर जनप्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे. जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी जाति से वोट लेने को नपुंसकता दूसरी जाति के वोट लेने को मर्दानगी बता दिया. साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया कि 20-25 दिन में आचार संहिता लग जाएगी. उन्होंने कहा कि उसके बाद मैं ही वापस आऊंगा.