मूली में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कैंसर से लेकर डायबिटीज तक में फायदेमंद होते हैं. यही कारण है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स इसे आहार में शामिल करने की सलाह देते हैं.
सुबह खाली पेट मूली खाने के फायदे
मूली बेहद फायदेमंद सब्जी होती है. इसका सेवन सलाद के तौर पर ज्यादा किया जाता है. इसके अलावा मूली के पराठे और सब्जी भी बनाई जाती है. हालांकि, बहुत से लोगों को ये सब्जी पसंद नहीं होती है. थाली में मूली को देखते ही नाक-भौंह सिंकोड़ने लगते हैं. ऐसे लोग मूली के फायदों से अनजान होते हैं. डाइटीशियन मूली को रोजाना खाने की सलाह देते हैं. यह पाचन के लिए अच्छा माना जाता है और कई तरह की बीमारियों का खतरा कम करता है. ऐसे में आइए जानते हैं मूली खाने के बारें में…
मूली में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कैंसर तक के खतरे को कम कर सकता है. इसमें विटामिन-सी पाया जाता है, जो एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है. इसके कई फायदे हो सकते हैं. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स इसे अपनी डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं.
मूली में में फाइबर की मात्रा ज्यादा पाई जाती है, जो इंसुलिन को कंट्रोल करने में मदद करता है. मूली शुगर लेवल को बढ़ने नहीं देता, इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद माना जाता है. मधुमेह मरीजो के लिए इसका सेवन अच्छा होता है.
मूली में में फाइबर की मात्रा ज्यादा पाई जाती है, जो इंसुलिन को कंट्रोल करने में मदद करता है. मूली शुगर लेवल को बढ़ने नहीं देता, इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद माना जाता है. मधुमेह मरीजो के लिए इसका सेवन अच्छा होता है.
अगर हमेशा सर्दी और जुकाम-खांसी परेशान करती है तो मूली को अपने खाने में शामिल करें. मूली में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कफ को खत्म करने में मदद करते हैं. इसे खाने से इन समस्याओं से राहत मिल जाती है.
मूली खाने से शरीर की गंदगी दूर होती है. इसमें ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो किडनी की सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. मूली शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने का काम करता है. यही कारण है कि इसे नेचुरल क्लींजर भी कहते हैं.