Saturday, March 22, 2025
spot_img

Latest Posts

2018 में लगा खत्म हो गया करियर! 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर की ऐसी वापसी, दे डाली 2200 Cr कमाने वाली 2 फिल्में

c पिछले 31 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं, लेकिन एक समय ऐसा आया जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगीं. लोगों को लगने लगा कि अब शाहरुख खान का दौर खत्म हो चुका है.

Shah Rukh Khan Birthday : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड का ‘बादशाह’ और ‘किंग खान’ कहा जाता है. भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वह 90 के दशक से लेकर अब तक लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. किसी ने सोचा नहीं था कि औसत दिखने वाला दिल्ली का एक लड़का फिल्मों की दुनिया में इस कदर नाम और शोहरत कमाएगा कि बड़े-बड़े सितारे भी स्टारडम के मामले में उनके सामने बौने लगेंगे, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और एक्टिंग के दम पर शाहरुख खान ये कर दिखाया. 2 नवंबर 2023 को शाहरुख खान 58 साल के हो जाएंगे. इस खास मौके पर हम आपको शाहरुख खान के फिल्मी सफर के बारे में बताते हैं और ये भी जानते हैं कि कैसे उन्होंने साल 2018 के बाद चार साल का ब्रेक लिया और अपने कमबैक से सबको चौंक दिया.

shah rukh khan birthday srk took break for 4 years after flop of zero 2018 then his pathan and jawan become huge success at box office 2018 में लगा खत्म हो गया करियर! 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर की ऐसी वापसी, दे डाली 2200 Cr कमाने वाली 2 फिल्में

छोटे पर्दे को छोड़ फिल्मी दुनिया में रखा कदम
टीवी की दुनिया में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुके शाहरुख खान फिल्मों में आना चाहते थे. उनके ‘सर्कस’ और ‘फौजी’ जैसे शोज़ काफी चर्चा में रहे. साल 1992 में उन्हें पहली फिल्म ‘दीवाना’ मिल गई. हालांकि, बतौर लीड हीरो उनकी पहली फिल्म नहीं थी. इसमें उन्होंने एक छोटा सा किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. ऋषि कपूर और दिव्या भारती फिल्म ‘दीवाना’ में लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद शाहरुख खान को लगातार फिल्में मिलने लग गईं.

बन गए बॉलीवुड के ‘बाजीगर’
1992 में शाहरुख खान की ‘दीवाना’ के अलावा ‘चमत्कार’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ और ‘दिल आशना है’ जैसी फिल्में रिलीज हुईं. उन्हें धीरे-धीरे पॉपुलैरिटी मिलने लगी थी, लेकिन वह जिस सक्सेस की तलाश में थे, वो उनसे अभी भी कोसो दूर थी. साल 1993 में शाहरुख खान की ‘बाजीगर’ आई, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख की फिल्म ‘बाजीगर’ महज 2 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने कई गुना ज्यादा का बिजनेस किया था. भारत में 7.30 करोड़ और दुनियाभर में इस फिल्म ने 13.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

खलनायकी से सुपरस्टार बने शाहरुख खान
ठीक एक साल बाद शाहरुख खान की एक और फिल्म रिलीज हुई, जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. उसका नाम है ‘डर’. इस फिल्म में शाहरुख खान ने निगेटिव किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. ‘डर’ में शाहरुख खान ने ऐसी खलनायकी दिखाई कि फिल्म के लीड हीरो सनी देओल भी उनके सामने फीके पड़ गए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘डर’ को सिर्फ 3.25 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 21.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जब भी बड़े पर्दे पर शाहरुख खान की बेस्ट परफॉर्मेंस की बात होती है, तो ‘डर’ मूवी का नाम ज़ेहन में जरूर आता है. इसके बाद शाहरुख खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

शाहरुख खान ने बैक-टू-बैक दी सफल फिल्में
‘डर’ के बाद शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर एक से एक कई सफल फिल्में दी हैं और अपना लोहा मनवाया है. उनकी ‘करण अर्जुन’ (1995), ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (1995), ‘राम जाने’ (1995), ‘यस बॉस’ (1997), ‘परदेस’ (1997), ‘दिल तो पागल है’ (1997), ‘कुछ कुछ होता है’ (1998), ‘मोहब्बतें’ (2000), ‘कभी खुशी कभी गम’ (2001), ‘देवदास’ (2002), ‘चलते चलते’ (2003), ‘कल हो ना हो’ (2003), ‘मैं हूं ना’ (2004), ‘वीर जारा’ (2004), ‘डॉन’ (2006), ‘चक दे इंडिया’ (2007), ‘ओम शांति ओम’ (2007), ‘रब ने बना दी जोड़ी’ (2008), ‘माय नेम इज़ खान’ (2010), ‘रा. वन’ (2011) ‘डॉन’ 2 (2011), ‘जब तक है जान’ (2012), ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (2013), ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (2014) जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर चुकी हैं.

ऐसा लगा जैसे खत्म हो गया करियर
साल 2016 में शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ आई, जिसमें उन्होंने अपना ही किरदार निभाया था. हालांकि ये मूवी फ्लॉप हो गई. लोगों को फिल्म की कहानी कुछ खास नहीं लगी. हालांकि इस एक्सपेरिमेंट की सबने तारीफ की. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, किंग खान की ‘रईस’ और ‘डियर जिंदगी’ जैसी फिल्में सेमी हिट साबित हुईं. उनकी फिल्में कमाई के मामले में वो कमाल नहीं दिखा पा रही थीं, जो पहले दिखाया करती थीं. इससे शाहरुख खान के करियर को नुकसान पहुंचना शुरू हो गया. साल 2018 में जब शाहरुख की मूवी ‘जीरो’ फ्लॉप हुई तो लोग कहने लगे कि अब शाहरुख खान का जमाना गया, लेकिन फिर उन्होंने साल 2023 में साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड के बादशाह थे और आज भी हैं.

बॉक्स ऑफिस पर छुड़ा दिए सबके छक्के
बॉक्स ऑफिस पर ‘जीरो’ फिल्म के पिटने के बाद शाहरुख खान ने चार साल का ब्रेक लिया. हालांकि, इस बीच वह ‘रॉकेट्री’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में कैमियो करते हुए नजर आए थे लेकिन अपनी कोई फिल्म लेकर नहीं आ रहे थे. लंबे समय बाद शाहरुख खान ने सिल्वर स्क्रीन पर दमदार वापसी की और फैंस के होश उड़ा दिए. 2023 के जनवरी महीने में शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हुई. इसमें उन्होंने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि खतरनाक स्टंट्स और एक्शन सीक्वेंस से ऑडियंस को हैरान कर दिया. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1055 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. वहीं, ये पहली हिंदी फिल्म है, जिसने भारत में 500 करोड़ के आंकड़े को पार किया है. इस फिल्म से शाहरुख खान ने साबित कर दिया कि उनके सिर से ‘बादशाह’ का ताज कोई नहीं छीन सकता है.

अपनी ही फिल्म का तोड़ दिया रिकॉर्ड
इसके बाद साल 2023 में ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) रिलीज हुई, जिसने कमाई के मामले में ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया. साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. ‘पठान’ (Pathaan) के बाद ‘जवान’ में भी शाहरुख खान ने धुआंधार एक्शन किया और लोगों को फिल्म की कहानी भी बहुत पसंद आई. इस मूवी को शाहरुख खान ने खुद अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तले बनाया है. फिल्म की मेकिंग में शाहरुख खान ने पानी की तरह पैसा बहाया, जो उनके लिए फायदे का सौदा साबित हुआ. शाहरुख खान की ‘जवान’ ने भारत में 639.75 करोड़ और दुनियाभर में 1148.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 2200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. अब शाहरुख खान बहुत जल्द फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) में नजर आएंगे, जिसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं. ये फिल्म 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.