एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला होने वाला है…दोनों टीमों के बीच यह मैच पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खोला जाएगा…भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे एशिया कप-2023 का तीसरा मुकाबला है…हांलांकि पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में नेपाल को हरा चुकी है…जबकि यह भारतीय टीम का पहला मुकाबला है…दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में 4 साल के बाद आमने-सामने हो रही हैं…इन दोनों टीम के बीच आखिरी भिड़ंत 2019 वर्ल्ड कप में हुई थी…इस मैच में खास बात यह है कि, पाकिस्तान ने मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है…जबकि भारतीय टीम की प्लेइंग-11 टॉस के वक्त सामने आएगी…भारत पाकिस्तान के इस मैच में बारिश बाधा डाल सकती है…कैंडी में सुबह में बूंदाबांदी हुई थी…हांलांकि अभी मौसम साफ है……और पिच को भी कवर कर दिया गया…