Naagin 7: नागिन 7 को लेकर काफी क्रेज है. शो में कौनसे एक्टर लीड रोल में होंगे इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. अब एक्टर फहमान ने शो में लीड रोल निभाने की खबरों पर रिएक्ट किया है.
Naagin 7: तेजस्वी प्रकाश का नागिन 6 जुलाई में ऑफ एयर हुआ. इस सीजन को फैंस ने भरपूर प्यार दिया. नागिन 6 के खत्म होने के बाद से ही नागिन 7 को लेकर चर्चा होने लगी. फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि शो में कौनसे एक्टर लीड रोल निभाएंगे.

नागिन 7 में कौन होगा लीड कपल?
एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी और आयशा सिंह के नाम फीमेल लीड रोल के लिए सामने आ रहे हैं. वहीं खबरें थीं कि फहमान खान शो में आयशा संग रोमांस करते नजर आ सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. इसी बीच में एक्टर फहमान खान ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने इन रिपोर्ट्स को नकार दिया है.
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में फहमान ने कहा, ‘वो तो बिल्कुल सच नहीं है.’
इस शो से मिला था फहमान को नेम-फेम
फहमान की बात करें तो वो इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. टीवी में वो शुरू में कैमियो रोल्स में नजर आए. 2017 में शो क्या कसूर है अमला का? में अहम रोल प्ले करते दिखे. उनका पहला लीड रोल शो अपना टाइम आएगा में था. हालांकि उन्हें फेम शो इमली से मिला. इस शो में सुंबुल तौकीर फीमेल लीड में थीं. इन दिनों वो सीरियल प्यार के साथ वचन धर्मपत्नी में नजर आ रहे हैं.
वहीं प्रियंका चौधरी की बात करें उन्हें शो बिग बॉस 16 में देखा गया था. इस शो ने उन्हें पहचान दी. वहीं एक्ट्रेस आयशा ने गुम हैं किसी के प्यार कर फैंस के दिलों में जगह बनाई. इस शो में वो सई के रोल में थीं. अब वो शो का हिस्सा नहीं हैं. प्रियंका और आयशा के फैंस उन्हें नागिन 7 में देखना चाहते हैं. ऐसे में ये जानना मजेदार होगा कि नागिन 7 का रोल किसके हाथ लगता है.