Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के मंच पर रोलओवर कंटेस्टेंट में इस बार साक्षी हॉट सीट पर बैठीं. केबीसी के गेम को खेलते हुए वह 80,000 के सवाल पर ही हार गईं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने शो केबीसी सीजन 15 को काफी मजेदार तरीके से होस्ट करते हैं. केबीसी के हर सीजन को किस तरह धमाकेदार बनाना है ये बिग बी अच्छे से जानते हैं, तभी तो फैंस इस शो में होस्ट के रुप में देखने के लिए सिर्फ अभिनेता को ही पसंद करते है.
लाइफलाइन होने के बाद भी 80 हजार के इस सवाल पर हार गईं कंटेस्टेंट
एपिसोड को शुरु करते हुए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल के साथ खेल की शुरुआत हुई, इसका कम समय और सही जवाब देकर हरियाणा की साक्षी को हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला. साक्षी ने बिग बी को बताया कि उनके मम्मी पापा भी उनके साथ आए. गेम की शुरुआत करते हुए साक्षी ने हर एक सवाल का सही जवाब दिया. इसके बाद उन्होंने गेम में एक लाइफलाइन का भी इस्तेमाल किया.
केबीसी के गेम को आगे खेलते हुए साक्षी ने अपनी दो लाइफलाइन यूज कर ली थी. इसके बाद उनके सामने 80 हजार रुपये के लिए सवाल आया. इस सवाल का जवाब देने में साक्षी ने काफी समय लिया, लेकिन इसके बाद उन्होंने गलत जवाब दिया. इसके बाद उनका गेम इसी सवाल के साथ खत्म हो गया. गलत जवाब देने की वजह से साक्षी सीधा 10 हजार की रकम पर चली गईं.
क्या था 80 हजार का सवाल- 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्र्व कप के आधिकारिक गान का शीर्षक क्या है?
A. दिल जश्न बोले
B. खेल जिन्दगी का
C. कप ही मंजिल
D. जीत कर मानेंगे
80, 000 रुपये के इस सवाल पर साक्षी ने ऑप्शन D यानी जीत कर मानेंगे बताया था, लेकिन बिग बी ने बताया कि ऑप्शन A यानी दिल जश्न बोले इस सवाल का सही जवाब है.