दोनों नेताओं में कई अहम मुद्दों पर बात हुई
स्पेस-रक्षा और AI क्षेत्र में सहयोग पर सहमति
दोनों देशों के रिश्ते ज्यादा मजबूत होंगे- PM
G-20 समिट से पहले पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच करीब 52 मिनट तक मुलाकात हुई. बाइडेन एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे पीएम आवास पर पहुंचे. यहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. PM मोदी और बाइडेन की मुलाकात के बाद एक साझा बयान जारी किया गया. इसमें भारत-अमेरिका की साझेदारी बढ़ाने पर बात हुई. साथ ही अमेरिका UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता के पक्ष में दिखा. इस दौरान बाइडेन ने G20 की अध्यक्षता के लिए भारत की तारीफ की, साथ ही चंद्रयान-3 की सफलता के लिए भारत को बधाई दी. वहीं पीएम मोदी ने बाइडेन को क्वाड सम्मेलन-2024 के लिए न्योता भी दिया. बाइडेन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि हमारी बैठक काफी प्रोडक्टिव थी. हमने कई मुद्दों पर चर्चा की. जो कि भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाएंगे. यह वैश्विक भलाई और दोनों देशों की दोस्ती में अहम भूमिका निभाएगी. संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने इस बात पर फिर से जोर दिया कि स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार, समावेशन, बहुलवाद और सभी नागरिकों के लिए समान अवसर के साझा मूल्य दोनों देशों की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं और ये मूल्य हमारे रिश्ते को मजबूत करते हैं. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपनी पहली भारत यात्रा पर बाइडेन शाम करीब सात बजे दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत गीतों और संगीत कार्यक्रम के साथ किया गया था.