Friday, August 1, 2025
spot_img

Latest Posts

Neeraj Chopra: पेरिस से भारत नहीं लौटेंगे नीरज चोपड़ा, अचानक जर्मनी के लिए हुए रवाना; गंभीर है मामला

Neeraj Chopra Left For Germany: पहले खबर आई थी कि नीरज चोपड़ा को बाकी भारतीय एथलीट्स के साथ पेरिस से भारत लौटना था, लेकिन अब अचानक वह जर्मनी के लिए रवाना हो गए.


Neeraj Chopra Left For Germany From Paris: नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. वह भारत के लिए सिल्वर जीतने वाले इकलौते एथलीट थे. इसके अलावा बाकी भारतीय एथलीट्स ने 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. पेरिस ओलंपिक का 11 अगस्त को समापन हो गया. इसके बाद 13 अगस्त को बाकी भारतीय खिलाड़ियों के साथ नीरज को भारत लौटना था, लेकिन भारत वापस आने की बजाय नीरज पेरिस से सीधा जर्मनी के लिए रवाना हो गए. लेकिन आखिर अचानक क्यों नीरज को जर्मनी जाना पड़ गया? आइए जानते हैं. 

दरअसल नीरज को मेडिकल एडवाइस पर जर्मनी जाना पड़ा. नीरज चोपड़ा को हार्निया की शिकायत है, जिसके कारण उन्हें जर्मनी जाना पड़ा. नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने ‘आज तक’ से बात करते हुए नीरज के जर्मनी जाने और मेडिकल एडवाइस के बारे में खुलासा किया.

भारतीय स्टार के चाचा ने बताया कि नीरज इलाज के लिए पेरिस ही सीधा जर्मनी रवाना हो गए हैं. इसके आगे बताया कि अगर ज़रूरत पड़ी तो नीरज सर्जरी भी करवाएंगे. वह करीब एक महीने तक जर्मनी में रहेंगे. 

खुद भी कही थी सर्जरी की बात 

बता दें कि सिल्वर मेडल जीतने के बाद खुद नीरज चोपड़ा ने भी इस बात का खुलासा किया था कि वह ग्रोइन की समस्या के चलते काफी कम टूर्नामेंट में हिस्सा ले पा रहे हैं. उन्होंने इस दौरान सर्जरी को लेकर भी बात कही थी. मेडल जीतने के बाद नीरज ने कहा, “मैं अपनी टीम से बात करूंगा और उसके हिसाब से फैसला लूंगा. मैं अपने शरीर की मौजूदा स्थिति के बावजूद खुद को आगे बढ़ा रहा हूं. मेरे अंदर बहुत कुछ और इसके लिए मुझे खुद को फिट रखना है.”

सिल्वर से ही करना पड़ा संतोष

गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया था. पेरिस में नीरज ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर जीता था, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया था. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.