शराब घोटाला मामले में हो रही तलाशी
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर सुबह-सुबह ईडी की टीम पहुंची है… ईडी के कई अधिकारी उनके घर के बाहर देखे जा सकते हैं… साथ ही सुरक्षा बल भी वहां पर मौजूद हैं… ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं… हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि किस मामले में AAP नेता से पूछताछ की जा रही है…सूत्रों के मुताबिक कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी के अधिकारी संजय सिंह से पूछताछ कर रहे हैं… और उसके घर की तलाशी ली जा रही है….