No menu items!
Thursday, November 6, 2025
spot_img

Latest Posts

Foxconn in India: पीएम मोदी से मिले फॉक्सकॉन के चेयरमैन, एआई से लेकर भारत में सेमीकंडक्टर बनाने पर हुई चर्चा

PM Modi Foxconn Chairman meeting: यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब कई वैश्विक कंपनियां चीन से निकल रही हैं और भारत पर फोकस कर रही हैं. उन वैश्विक कंपनियों में फॉक्सकॉन का नाम प्रमुख है…


दिग्गज कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लिउ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बुधवार को मुलाकात की. भारत में लगातार निवेश बढ़ा रही ताईवानी कंपनी के चेयरमैन ने इस बैठक में प्रधानमंत्री के साथ कई विषयों पर चर्चा की, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लेकर भारत में सेमीकंडक्टर का विनिर्माण तक शामिल रहा.

एक दिन पहले हुई अहम मुलाकात
पीएम मोदी ने 14 अगस्त को हुई इस मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी. उन्होंने बैठक के बाद अपडेट शेयर करते हुए बताया कि होन हाइ टेक्नोलॉजी ग्रुप के सीईओ एवं चेयरमैन यंग लिउ के साथ उनकी मुलाकात हुई. ताईवान की कंपनी होन हाइ टेक्नोलॉजी ग्रुप फॉक्सकॉन नाम से बिजनेस करती है. टेक जगत की इस कंपनी की गिनती दुनिया के सबसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर के रूप में की जाती है. कंपनी एप्पल से लेकर गूगल तक कई दिग्गज कंपनियों के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर उनके ब्रांडेड डिवाइस बनाती है.

चीन की जगह भारत बना कंपनी का फोकस
प्रधानमंत्री मोदी के साथ फॉक्सकॉन चेयरमैन की यह मुलाकात कई लिहाज से अहम हो जाती है. यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब फॉक्सकॉन चीन में अपना परिचालन समेट रही है और भारत में निवेश बढ़ा रही है. फॉक्सकॉन पहले ही भारत में एप्पल के लिए आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर चुकी है. कंपनी आने वाले सालों में भारत में नए प्लांट भी शुरू करने वाली है.

पीएम मोदी ने शेयर किया ये अपडेट
पीएम मोदी ने भी फॉक्सकॉन की भारत में निवेश की योजनाओं पर जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा- फॉक्सकॉन चेयरमैन के साथ मिलकर अच्छा लगा. मैंने उन्हें बताया कि भारत भविष्य के क्षेत्रों में शानदार अवसर ऑफर करता है. कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे भारतीय राज्यों में निवेश की उनकी योजना के बारे में भी हमारी चर्चा हुई.

भारत में फॉक्सकॉन का बिजनेस व निवेश

आपको बता दें कि कंपनी अभी तमिलनाडु स्थित प्लांट में आईफोन बना रही है. उस प्लांट में फिलहाल 40 हजार से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं. कंपनी ने तमिलनाडु में 1,600 करोड़ रुपये निवेश करने का करार किया हुआ है, जिससे 6 हजार से ज्यादा अतिरिक्त नौकरियां पैदा होंगी. फॉक्सकॉन की योजना तेलगाना में 3,300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की है. कंपनी कर्नाटक में नया प्लांट बना रही है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.