Tuesday, March 25, 2025
spot_img

Latest Posts

Asia Cup 2023: नंबर 4 और 5 के सवाल पर द्रव‍िड़ ‘नाराज’, बोले- टेंशन मत लीजिए…18 महीने से तैयार थे बल्लेबाज

Rahul Dravid Press Confrence befor Asia cup 2023: टीम इंड‍िया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एश‍िया कप पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्सपेरिमेंट के सवाल पर उखड़ गए. उनसे जब नंबर 4 और नंबर 5 को लेकर सवाल पूछा गया तो वह बोले- बैटिंग में कोई दिक्कत नहीं, 18 महीने से तय नंबर 4 और 5 के बल्लेबाज तैयार थे. द्रविड़ ने अलूर (बेंगलुरु) में टीम इंडिया के कैंप के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

द्रव‍िड़ ने कहा कि एक्सपेरिमेंट जरूरत की वजह से किए गए थे. उन्होंने साफ किया कि भारतीय टीम में चौथे और पांचवें नंबर पर कौन बैटिंग करेगा यह 18 महीने पहले ही तय हो गया था. इन पोजीशन के लिए केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को रखा गया था लेकिन तीनों चोटिल हो गए, जिससे दूसरे लोगों को आजमाया गया. भारतीय टीम छह दिन के कैंप के बाद अब एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी. यहां 2 सितंबर को पाकिस्तान से उसका पहला मैच है. इस टूर्नामेंट से टीम इंडिया की वर्ल्ड कप की तैयारियों का अंदाजा लग जाएगा.

एक्सपेर‍िमेंट शब्द उछाला जा रहा है: राहुल द्रव‍िड़

टीम इंडिया में लगातार एक्सपेरिमेंट्स के सवाल पर राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, “एक्सपेरिमेंटेशन शब्द को काफी उछाला गया है. उदाहरण के लिए नंबर चार और पांच पर काफी बातें हुईं, ऐसा लगता है कि हमें नहीं पता कि इन पोजीशन पर कौन खेलेगा?”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.