Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 का 31वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस सीजन यह पहली भिड़ंत होगी. इस मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं, क्योंकि केकेआर और राजस्थान, दोनों ने ही इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन किया है.

आईपीएल 2024 में आज टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच मुकाबला है. राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अब तक छह मुकाबले खेले हैं. इस दौरान संजू सैमसन की टीम ने पांच मैच जीते हैं. वहीं केकेआर ने पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से शाहरुख खान की टीम को चार मुकाबलो में जीत मिली है.
कोलकाता बनाम राजस्थान हेड टू हेड
कोलकाता और राजस्थान के बीच हेड टू हेड प नजर डालेंगे तो आपका पता चलेगा कि इन दोनों टीमों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर हुई है. आईपीएल में दोनों टीमों का अब तक 27 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान 14 मैच केकेआर ने जीते हैं तो 13 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है.
कोलकाता बनाम राजस्थान मैच रिपोर्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. ईडन की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. हालांकि, नई गेंद से यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद भी मिलती है. फिलहाल, दोनों टीमों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आज भी हमें एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकती है. टॉस जीतने वाली लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है.