Wednesday, March 19, 2025
spot_img

Latest Posts

Humaira Himu Death: बांग्लादेशी एक्ट्रेस हुमैरा हिमू का निधन, 37 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Bangladeshi Actress Humaira Himu Dies: बांग्लादेशी एक्ट्रेस हुमैरा हिमू का 37 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है. इस खबर से उनके चाहने वालों को तगड़ा झटका लगा है.

Bangladeshi Actress Humaira Himu Death: बांग्लादेश फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. बांग्लादेशी एक्ट्रेस हुमैरा हिमू का 37 साल की उम्र में निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक एक्ट्रेस ने बीते मंलगवार को आखिर सांस ली है. खबरों को मुताबिक, हुमैरा हिमू की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत बांग्लादेश की राजधानी धाका के उत्तरा आधुनिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया था, वहां पहुंच डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

हुमैरा हिमू के गले पर मिला चोट का निशान 
वैसे तो अभी एक्ट्रेस की मौत की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन हॉस्पिटस अथॉर्टी ने एक्ट्रेस की गर्दन पर एक निशान देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस दी है. उस दौरान हुमौरा का जो दोस्त उनके साथ हॉस्पिटल में मौजूद को पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया है. इस वक्त पुलिस उसकी तलाश में जूटी हुई है. एक्ट्रेस के अचानक चले जाने से उनके परिवार वाले और फैंस सदमें में हैं. 

बता दें कि, पुलिस ने दावा किया है कि एक्ट्रेस का एक शख्स संग लव अफेयर था चल रहा था. दोनों के बीच कुछ अनबन होने के बाद हुमैरा ने आत्महत्या कर ली होगी. हालांकि, अभी तक इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है. एक्ट्रेस की मौत की असल वजह का खुसाला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

इन शोज में नजर आ चुकी हैं एक्ट्रेस 
बता दें कि, हुमौरा हिमू ने अपने करियर की शुरूआत साल 2006 में की थी. वे कई बांग्लादेशी सीरियल्स में नजर आ चुकी है. एक्ट्रेस को टीवी सीरीज ‘छायाबीती’ से पॉपुलैरिटी मिली थी. एक्ट्रेस मोरशेदुल इस्लाम की फिल्म ‘अमर बंधु रशीद’ में भी काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.