
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों अपनी सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. घर से बाहर निकलते ही एल्विश कई सारे प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए हैं. वहीं बहुत जल्द वह अपने फैंस के लिए एक नया म्यूजिक वीडियो ‘हम तो दीवाने’ लेकर आने वाले हैं. इस गाने में वह बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे.
वहीं उर्वशी एल्विश संग काम को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां वह गाने की तैयारी करती हुईं नजर आ रही हैं.
एल्विश यादव के लिए गाने की लिरिक्स याद कर रही हैं उर्वशी
इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा कि ‘मैं अपने हीरो एल्विश के लिए गाने की लिरिक्स याद कर रही हूं.’ वहीं उर्वशी के इस वीडियो को एल्विश ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘राव साहब ही राव साहब हो रही है.’
राजस्थान में हुई गाने की शूटिंग
वहीं कुछ दिन पहले एल्विश और उर्वशी राजस्थान में गाने की शूटिंग कर रहे थे. वहीं शूटिंग के दौरान कई सारे वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जहां दोनों देसी लुक देखने को मिला. वहीं गाने की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही यह म्यूजिक वीडियो रिलीज हो वाले है. एल्विश के फैंस भी इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि यह म्यूजिक वीडियो 16 सितंबर को रिलीज होगा.