Saturday, March 22, 2025
spot_img

Latest Posts

Sultan Of Delhi Teaser: ताहिर राज भसीन ने खौफनाक रूप से लोगों को चौंकाया, मौनी रॉय ने दिखाया कमाल

Sultan Of Delhi Teaser: वेब सीरीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. अब एक और वेब सीरीज आ रही है जिसमें टीवी की नागिन मौनी रॉय अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं.

लोगों में वेब सीरीज को लेकर बहुत क्रेज है. कोई भी सीरीज आती है वह उसे पहले देखना चाहते हैं फिर सीरीज एक्शन और सस्पेंस से भरी हो तो कोई पीछे नहीं हटता है. ऐसी ही एक वेब सीरीज मिलन लूथरिया लेकर आ रहे हैं. सुल्तान ऑफ दिल्ली का टीजर आ रिलीज हो गया है. इस सीरीज में ताहिर राज भसीन और मौनी रॉय लीड रोल में नजर आने वाले हैं. टीजर रिलीज हो गया है और ये लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

सुल्तान ऑफ दिल्ली की बात करें तो 60 के दशक पर आधारित है. ये सीरीज  Sultan Of Delhi: Ascension by Arnab Ray पर आधारित है. इसमें ताहिर अहम किरदार अर्जुन भाटिया का किरदार निभाएंगे जो सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक चला जाएगा. सत्ता की भूख उससे बहुत कुछ करवा लेगी.

मौनी रॉय का खास अंदाज
टीजर में मौनी रॉय एक एक्ट्रेस के किरदार में नजर आ रही हैं. सीरीज में उनका ग्लैमरस अवतार फैंस को देखने को मिलेगा. मौनी ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर किया है. उन्होंने लिखा- किस्मत के खेल में बाजी मारेगा सिर्फ एक.

मिलन लूथरिया ने किया डेब्यू

मिलन लूथरिया इस सीरीज से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्होंने सीरीज को लेकर कहा-सुल्तान ऑफ़ दिल्ली मेरी पहली वेब सीरीज़ है. सेक्सी 60 के दशक में स्थापित. इसमें ग्लैमर, एक्शन, म्यूजिक, दमदार वन लाइनर्स और बेहतरीन मनोरंजन शामिल है. मैं हमेशा अपनी कहानियों के माध्यम से दर्शकों को एक मनोरंजक अनुभव देने का प्रयास करता हूं. सुल्तान ऑफ दिल्ली एक ऐसी ही खूबसूरत यात्रा है. मैं डिज्नी + हॉटस्टार के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हूं.

इस दिन होगी रिलीज

सुल्तान ऑफ दिल्ली में ताहिर राज भसीन और मौनी रॉय के साथ अंजुम शर्मा, अनुभवी अभिनेता विनय पाठक और निशांत दहिया मौजूद हैं। इनके साथ-साथ अनुप्रिया गोयनका, मौनी रॉय, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरजादा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस सीरीज के सारे एपिसोड 13 अक्टूबर को स्ट्रीम होंगे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.