Punjab-Haryana Weather: मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि पंजाब और हरियाणा के बड़े शहरों चंडीगढ़, अमृतसर, पटियाला, लुधियाना, अंबाल और हिसार में अधिकतम तापमान आज 40 डिग्री से ऊपर रहेगा.

Punjab-Haryana Weather News: देश के बाकी हिस्सों की तरह इस वक्त पंजाब और हरियाणा भी हीटवेव की चपेट में है और अधिकतम तापमान कई जगह अभी भी 45 डिग्री के आसपास है. हालांकि, इस बीच मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है. दोनों ही राज्यों में कुछ स्थानों पर 31 मई और 1 जून को बारिश के आसार हैं जबकि 2 जून को हल्के बादल घिरे रहेंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने जानकारी दी की, “अभी अच्छी खबर ये है कि अरब सागर से हवाएं आ रही हैं. उसके कारण तापमान में गिरावट आएगी. आज के लिए पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य-प्रदेश के लिए रेड अलर्ट है. इसके बाद तापमान में गिरावट आएगी. कल के लिए ऑरेंज अलर्ट है और उसके बाद येलो अलर्ट जारी करेंगे.”
नरेश कुमार ने बताया कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि ”कल के बाद हीटवेव की गंभीरता कम हो जाएगी. एक पश्चिमी विक्षोभ भी आ रहा है जिसके पंजाब हरियाणा के इलाके में हल्की बारिश भी हो सकती है. हमारा अनुमान है कि आज जो कुछ हिस्सों में तापमान 49 था वे 2-4 डिग्री कम होकर 45 तक पहुंच सकता है.”
बड़े शहरों का तापमान
पंजाब और हरियाणा के बड़े शहरों को लेकर मौसम के पूर्वानुमान में बताया गया है कि चंडीगढ़, अमृतसर, पटियाला, लुधियाना, अंबाल और हिसार में अधिकतम तापमान आज 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा. जबकि करनाल में तापमान अपेक्षाकृत ठीक रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. हालांकि सभी जगह आसमान साफ रहेगा. चंडीगढ़ और अमृतसर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 41 डिग्री, लुधियाना में 41.2 डिग्री, अंबाला में 43 डिग्री और हिसार में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा.
इन शहरों में होगी बारिश
करनाल में 31 मई से लेकर 2 जून तक आसमान में बादल घिरे रहेंगे. 31 मई और 2 जून को बारिश के आसार हैं. हिसार की बात करें तो यहां 2 जून को गरज के साथ बारिश हो सकती है. अंबाला में भी 31 मई और 1 जून को बादल घिरे रहेंगे और दोनों ही दिन बारिश के आसार हैं. पंजाब के लुधियाना और पटियाला में 31 मई और 1 जून को बारिश होगी. अमृतसर में इस दौरान हल्के बादल घिरे रहेंगे, जबकि चंडीगढ़ में 31 मई को बारिश होगी और 1 जून को बादल घिरे रहेंगे बाकी दिन आसमान साफ रहेगा.

